Eknath Shinde On Mumbai Mayor,महाराष्ट्र में 'होटल पॉलिटिक्स' के बीच एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, मुंबई मेयर पर पहली बार बोले, जानें क्या कहा? - mumbai mayor selection dcm eknath shinde first reaction reported mayor of mumbai bmc will be from the mahayuti alliance amid hotel politics - Politics News
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के सर्वेसर्वा एकनाथ शिंदे ने मुंबई मेयर पर मचे घमासान के बीच बड़ा बयान दिया है। शिंदे ने सोमवार को मुंबई के होटल ताज लैंड एंड में नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात की। इसके बाद शिंदे ने कहा कि मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ग्रैंड अलायंस (महायुति) का मेयर होगा। शिंदे का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी की तरफ से शिंदे पर हमले किए जा रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि शिंदे अगर जयचंद नहीं बनते तो कभी बीएमसी में बीजेपी का मेयर नहीं होता है। शिवसेना यूबीटी के हमलों के बीच शिंदे ने साफ किया है कि जहां भी हम अलायंस में लड़े, वहां ग्रैंड अलायंस का मेयर होगा। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि शिवसेना मेयर की कुर्सी पर दावा करेगी या फिर नहीं।
उद्धव ठाकरे के समर्थन से मुंबई में BJP का मेयर! संजय राउत ने ऐसा क्या किया जिससे दिल्ली तक मची हलचल, जानेंक्या बोले एकनाथ शिंदे?
एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी ने मुंबई में ग्रैंड अलायंस के तौर पर मिलकर चुनाव लड़ा है। मुंबई में ग्रैंड अलायंस (महायुति) का मेयर होगा। शिंदे ने कहा कि ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर समेत जहां भी हमने ग्रैंड अलायंस के तौर पर मिलकर चुनाव लड़ा, वहां ग्रैंड अलायंस का मेयर बनेगा। क्योंकि मुंबई में मेट्रोपॉलिटन चुनावों में किसी एक पार्टी को साफ बहुमत नहीं मिला था, और शिवसेना ने अपने कॉर्पोरेटर को फाइव स्टार होटल में रखा था, इसलिए इस बारे में कई तरह की बातें हो रही थीं। हालांकि, शिंदे ने साफ किया है कि मुंबई का मेयर ग्रैंड अलायंस का होगा। मुंबई के लोगों ने बड़े भरोसे के साथ शिवसेना-बीजेपी को ग्रैंड अलायंस के तौर पर वोट दिया है।
महाराष्ट्र की राजनीति के धुरंधरों का मुंबई समेत पूरे राज्य में क्या रहा स्ट्राइक रेट, पॉइट में जानें
शिवसेना नहीं करेगी कोई धोखा
एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि शिववसेना उनके वोटों के साथ धोखा करके कोई अलग फैसला नहीं लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इस बारे में किसी भी अफवाह पर यकीन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि जिन नगर पालिकाओं में शिवसेना और भाजपा ने मिलकर महागठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ा है, वहां भी महागठबंधन का मेयर बनेगा। इसलिए मुंबई समेत महाराष्ट्र में बन रहे कुछ और राजनीतिक समीकरणों को लेकर चल रही चर्चाओं में कोई सच्चाई नहीं है और उन्होंने कहा कि मुंबई में शिवसेना, बीजेपी-आरपीए महागठबंधन का मेयर बनेगा। गौरतलब हो कि शिवसेना यूबीटी भले ही शिंदे पर हमलावर है लेकिन शिंदे ने चुनाव जीतने के बाद कल्याण डोंबिवली और उल्हासनगर में अपनी ताकत बढ़ा ली है। कल्याण डोंबिवली में उद्धव ठाकरे के तीन पार्षद शिंदे के साथ आए हैं तो वहीं उल्हासनगर में वंचित बहुजन आघाड़ी के दो पार्षदों ने शिंदे की शिवसेना को समर्थन दिया है।