हरियाणा में बुजुर्ग दंपती की हत्या:घर में बिखरा मिला सामान, बंद कमरे में मिले बंधे हुए शव - Elderly Couple Murdered In Karnal At Haryana

हरियाणा में बुजुर्ग दंपती की हत्या:घर में बिखरा मिला सामान, बंद कमरे में मिले बंधे हुए शव - Elderly Couple Murdered In Karnal At Haryana

विस्तार Follow Us

असंध में बीडीपीओ कार्यालय वाली गली में एक मकान के अंदर बुजुर्ग दंपती के हाथ-पांव बंधे हुए शव मिले हैं। दोनों पति-पत्नी एक साथ मकान में रहते थे। वहीं, पास में छोटे बेटे का मकान था। सुबह जब पोते ने आकर देखा तो दोनों मृत मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी। असंध थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को सूचना दी।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में मामला लूटपाट के बाद हत्या करने का प्रतीत हो  रहा है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय हरिसिंह और 75 वर्षीय लीला के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हरिसिंह नंबरदार थे। घटना की जानकारी मिलने पर उनके पोते ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों कमरे के अंदर मृत पड़े थे और हाथ-पांव बंधे हुए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन विज्ञापन

Elderly couple murdered in Karnal at Haryana

जांच करने पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद सामान बिखरा देख डर गया पोता
 
रोहित ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचा। देखा तो बाहर मुख्य गेट का कुंडा बंद था। खोलकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। कमरे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। वह खुद घबराकर बाहर आया और पास के मकान से अपने  चाचा को बुलाकर लाया। दोनों अंदर गए तो देखा कि हरिसिंह और लीला के हाथ-पांव बंधे हुए थे और दोनों के शरीर अकड़े हुए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज 

वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में भेज दिया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। वहीं, असंध सीआईए और असंध थाना की टीम मामले में जांच कर रही है। असंध थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपति की मौत की सूचना मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा कि हत्या हुई है या मौत के अन्य कारण हैं।

View Original Source