अपर्णा यादव-प्रतीक की 'लव स्टोरी' कैसे शुरू हुई? Email पर प्यार का इजहार, अब Instagram पर तलाक का ऐलान - aparna yadav prateek yadav love story in hindi

अपर्णा यादव-प्रतीक की 'लव स्टोरी' कैसे शुरू हुई? Email पर प्यार का इजहार, अब Instagram पर तलाक का ऐलान - aparna yadav prateek yadav love story in hindi
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और प्रतीक यादव के बीच रिश्तों में दरार आती दिख रही है। प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तलाक का ऐलान किया है। प्रतीक यादव ने अपने वेरिफायड इंस्टाग्राम एकाउंट से किए गए पोस्ट में अपर्णा यादव को ए फैमिली डेस्ट्रॉयर यानी घर तोड़ने वाली करार दिया है। साथ ही, अपनी मेंटल हेल्थ इस समय खराब होने की बात कही है। अपर्णा यादव को लेकर भी उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि एक शानदार प्रेम की कहानी का अब अंत होने जा रहा है। ईमेल के जरिए शुरू हुआ प्रेम प्रसंग इंस्टाग्राम पोस्ट से खत्म होता दिख रहा है।

स्कूल के दिनों में शुरू हुई कहानी

अपर्णा और प्रतीक यादव के बीच की प्रेम कहानी स्कूल के दिनों शुरू हुई थी। दरअसल, चुलबुली अपर्णा की मुलाकात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में हैंडसम प्रतीक यादव से हुई। दोनों स्कूल में साथ थे, लेकिन कभी बातचीत नहीं हुई थी। मौका पार्टी का था तो मुलाकात हुई। बातचीत आगे बढ़ी तो दोनों ने ई-मेल आईडी शेयर किए। मामला 2001 का है। अपर्णा उस समय हर रोज मेल चेक नहीं कर पाती थीं। लेकिन, प्रतीक को जब अपर्णा की आईडी मिली तो उन्होंने प्रेम को शब्दों का रूप देना शुरू किया।प्रतीक ने अपर्णा को कई मेल लिख डाले। अपर्णा ने जब एक दिन अपनी मेल आईडी चेक की तो उसका इनबॉक्स प्रतीक के लव मेल्स से भरा पड़ा था। इसके बाद अपर्णा ने रिप्लाई किया। फिर तो दोनों के प्रेम की गाड़ी बढ़ चली। शुरुआती दिनों में अपर्णा को प्रतीक के मुलायम सिंह यादव परिवार से संबंधों की जानकारी नहीं थी।

10 साल चला प्रेम संबंध

2001 में अपर्णा और प्रतीक के बीच शुरू हुआ प्रेम का संबंध करीब 10 सालों तक चला। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जाना। परिवारों के बारे में पता चला। इसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से एक होने का फैसला लिया। 2011 में दोनों के प्रेम संबंध को आधिकारिक मुहर सगाई समारोह के साथ लगी। 4 दिसंबर 2011 को प्रतीक और अपर्णा एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

हाई-प्रोफाइल थी शादी

अपर्णा यादव और प्रतीक की शादी एक हाई-प्रोफाइल शादी थी। इस शादी में मुलायम सिंह यादव ने जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन किया था। उस समय शादी समारोह में भाग लेने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अनिल अंबानी जैसे वीवीआईपी पहुंचे थे। लखनऊ से सैफई तक इस शादी का जश्न मना था। प्रतीक यादव हमेशा से फिटनेस फ्रीक रहे हैं। बॉडी बिल्डिंग और रियल एस्टेट क्षेत्र में उन्होंने काम किया। इसको लेकर उन्होंने इसी क्षेत्र में कदम बढ़ाया।

वहीं, अपर्णा यादव एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर हैं। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पॉलिटिक्स में डिप्लोमा अपर्णा ने शादी के बाद राजनीति में अपनी रुचि दिखाई। प्रतीक और अपर्णा के दो बच्चे भी हैं।

मुलायम ने दिया था मौका

अपर्णा यादव की राजनीति में रुचि को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने उन्हें मौका दिया। वर्ष 2017 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपर्णा लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनीं। हालांकि, उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अपर्णा का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ होने लगा। यूपी 2022 से पहले वे सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। उस समय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उन्हें इस पर आशीर्वाद भी दिया था।

हालांकि, मुलायम परिवार में अपर्णा के समाजवादी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने को लेकर मतभेद की बात सामने आती रही है। अब प्रतीक यादव ने जिस प्रकार से सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी भावनाओं को जाहिर किया है। उसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं। राजनीति और अति महत्वाकांक्षा में इस प्रेम कहानी के अंत की बात कही जा रही है।

View Original Source