Energy:क्या सौर ऊर्जा पर मोदी सरकार की नीतियों ने देश को सस्ती बिजली की राह दिखाई? जानें पीयूष गोयल क्या बोले - Have The Modi Government's Solar Energy Policies Shown The Country The Path To Affordable Electricity?

Energy:क्या सौर ऊर्जा पर मोदी सरकार की नीतियों ने देश को सस्ती बिजली की राह दिखाई? जानें पीयूष गोयल क्या बोले - Have The Modi Government's Solar Energy Policies Shown The Country The Path To Affordable Electricity?

विस्तार Follow Us

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का सौर ऊर्जा की ओर रणनीतिक रुख दीर्घकालिक सोच का परिणाम है। इसका उद्देश्य लागत घटाना और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना है। वे वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन के तहत सोलर डिविडेंस कार्यक्रम में बोल रहे थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

गोयल ने बताया कि बाजार प्रतिस्पर्धा और तकनीकी स्केलिंग ने सौर ऊर्जा को एक महंगे विकल्प से किफायती ऊर्जा स्रोत में बदला। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब सौर ऊर्जा को लेकर तीखी आलोचनाएं थीं और बिजली की कीमत लगभग 16 रुपये प्रति यूनिट थी। बावजूद इसके, तत्कालीन मुख्यमंत्री की स्पष्ट सोच थी कि जैसे-जैसे पैमाना बढ़ेगा और तकनीक सुधरेगी, लागत स्वाभाविक रूप से घटेगी। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव: 20 साल में 23 गुना बढ़ा बिना गारंटी वाला कर्ज, जानें सरकारी बैंकों का क्या हाल

2014 के बाद किए गए कई अहम बदलाव

मंत्री ने बताया कि 2014 के अंत में फीड-इन टैरिफ से हटकर रिवर्स ऑक्शन (प्रतिस्पर्धी बोली) मॉडल अपनाना निर्णायक कदम रहा। इससे डेवलपर्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ी और पहली ही नीलामी में दरें गिरकर करीब 2.5 रुपये प्रति यूनिट पर आ गईं, जिससे बड़े पैमाने पर यूटिलिटी-स्केल सौर परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ।


उन्होंने कहा कि 1,000 से 2,000 मेगावाट की विशाल परियोजनाएं तेजी से उभरने लगीं और नवीकरणीय ऊर्जा को राष्ट्रीय जरूरत के रूप में प्राथमिकता मिली। शुरुआत में 2030 तक 20,000 मेगावाट का लक्ष्य था, जिसे 2014 के बाद बढ़ाकर 100 गीगावाट (1 लाख मेगावाट) कर दिया गया। यह तब तय किया गया जब बिजली की कीमतें 5 से 6.5 रुपये प्रति यूनिट थीं।

सौर ऊर्जा टिकाऊ विकास का मजबूत विकल्प प्रदान करता है

गोयल ने सौर ऊर्जा के परिचालन लाभ भी गिनाए एक बार पूंजी निवेश के बाद कोयला, गैस या डीजल जैसे ईंधन पर कोई खर्च नहीं होता। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भारत और विशेषकर गुजरात में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन है, जो प्रदूषण कम करने के साथ टिकाऊ विकास का मजबूत विकल्प प्रदान करता है।

विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source