Epfo:अब पीएफ क्लेम और ट्रांसफर के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सदस्यों की ऐसे मदद करेंगे ‘सुविधा प्रोवाइडर’ - No More Hassles For Pf Claims And Transfers; 'facility Providers' Will Help Members Like This
विस्तार Follow Us
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़ी सेवाओं को सदस्यों तक और आसान तरीके से पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत अब सुविधा सहायक या सुविधा प्रोवाइडर तैनात किए जाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि सदस्यों को जरूरी कामों के लिए बार बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रस्ताव के अनुसार क्या होगी प्रक्रिया?
श्रम व रोजगार मंत्रालय के प्रस्ताव के अनुसार, ये सुविधा उपलब्ध कर्ता तय शुल्क पर सदस्यों को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। विज्ञापन विज्ञापन इनमें अलग अलग पीएफ खातों को आपस में जोड़ना, खाते से रकम निकालने के लिए दावा प्रक्रिया पूरी करना और दस्तावेजों या डाटा से जुड़ी अन्य त्रुटियों को ठीक करना शामिल होगा। इससे ईपीएफओ से जुड़ी प्रक्रियाएं ज्यादा सरल और तेज होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Report: व्यापार लागत बढ़ा रही मौजूदा व्यवस्था, क्या भारत को नए टैरिफ रोडमैप जरूरत? GTRI ने दिया सुझाव
ईपीएफओ से जुड़ी अधिकांश सेवाओं में हुए बड़े बदलाव
मंत्रालय के मुताबिक, ईपीएफओ से जुड़ी अधिकांश सेवाओं में बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। पारंपरिक कागजी प्रक्रियाओं को खत्म कर अब लगभग पूरी व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई है, ताकि सदस्य बिना किसी झंझट के घर बैठे ईपीएफओ की सेवाओं का लाभ उठा सकें। डिजिटल प्रक्रिया से न सिर्फ समय की बचत हो रही है, बल्कि शिकायतों और त्रुटियों में भी कमी आई है।
सुधारों के बावजूद क्या समस्याएं आ रही?
हालांकि तमाम सुधारों के बावजूद बड़ी संख्या में ईपीएफओ सदस्य सेवाओं का लाभ उठाने में अब भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। कई मामलों में तकनीकी या दस्तावेजी त्रुटियों के कारण आवेदन अटक जाते हैं। जबकि सही जानकारी के अभाव में कई सदस्य तय समय और सही प्रक्रिया के तहत आवेदन ही नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है
ईपीएफओ से जुड़े लोगों को प्रक्रियाओं की प्रशिक्षण देने की तैयारी
ऐसे हालात को देखते हुए ईपीएफओ अब इच्छुक लोगों को अपनी सेवाओं से जुड़ी पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रहा है। इन प्रशिक्षित लोगों को सुविधा सहायक के रूप में नामित किया जाएगा। ये सुविधा सहायक ईपीएफओ से जुड़ी सेवाओं के लिए आवेदन करने से लेकर जरूरी जानकारी और प्रक्रियाओं में सदस्यों की मदद करेंगे, जिससे आम लोगों को बिना परेशानी के सेवाओं का लाभ मिल सके।
प्रस्ताव के मुताबिक, ये सुविधा सहायक अपने अपने केंद्रों से ईपीएफओ सदस्यों को तय शुल्क के बदले सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। इसके तहत ऑनलाइन क्लेम दाखिल करने, नौकरी बदलने पर पीएफ खाते की राशि ट्रांसफर कराने जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। हालांकि, इन सेवाओं के लिए शुल्क कितना होगा, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में निर्णय आगामी ईपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।