Etah:मोमबत्ती से लगी घर में आग...आग में झुलस गया पूरा परिवार, मां और दो मासूमों की हालत गंभीर - Etah Candle Fire Tragedy: Four Family Members Seriously Burnt Mother And Two Children Critical
विस्तार Follow Us
एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला टपकन टोला में सर्द रात के दौरान मोमबत्ती से लगी आग ने एक परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बताया जा रहा है कि सर्दी अधिक होने के कारण पूरा परिवार कमरे में मोमबत्ती जलाकर सो गया था। देर रात सभी गहरी नींद में थे, इसी दौरान जल रही मोमबत्ती पास रखे कंबल पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी। आग की लपटों और धुएं से अचानक नींद खुली, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि तब तक चारों लोग 28 वर्षीय वसीम की पत्नी मुन्नी, उनका दो वर्षीय पुत्र सफीक, डेढ़ वर्षीय पुत्र नसीम तथा वसीम के साले हामिद का पुत्र अल्तमस 11 वर्षीय गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घायलों को तत्काल अलीगंज सीएचसी पहुंचाया गया। घायलों के परिजन सादिक ने बताया कि आग लगने के बाद पूरा मोहल्ला एकजुट हो गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते मोहल्ला वासियों ने चंदा एकत्रित किया और बेहतर इलाज के लिए घायलों को आगरा भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि मुन्नी और दोनों मासूम बच्चों की हालत बेहद गंभीर है।
अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिवकुमार राजपूत ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर अवस्था में सीएचसी लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद मुन्नी, सफीक और नसीम की हालत चिंताजनक पाई गई, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अल्तमस का उपचार जारी है।