एटा हत्याकांड:दादा, दादी, मां, बहन की लाशें...हर ओर बिखरा खून, घर का ऐसा भयावह दृश्य; कांप गया मासूम देवांश - Etah Murder Case: Four Members Of Family Brutally Murdered In Etah

एटा हत्याकांड:दादा, दादी, मां, बहन की लाशें...हर ओर बिखरा खून, घर का ऐसा भयावह दृश्य; कांप गया मासूम देवांश - Etah Murder Case: Four Members Of Family Brutally Murdered In Etah

{"_id":"696e2299e447fea7b60de70c","slug":"etah-murder-case-four-members-of-family-brutally-murdered-in-etah-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एटा हत्याकांड: दादा, दादी, मां, बहन की लाशें...हर ओर बिखरा खून, घर का ऐसा भयावह दृश्य; कांप गया मासूम देवांश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} एटा हत्याकांड: दादा, दादी, मां, बहन की लाशें...हर ओर बिखरा खून, घर का ऐसा भयावह दृश्य; कांप गया मासूम देवांश संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: अरुन पाराशर Updated Mon, 19 Jan 2026 05:57 PM IST सार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को सनसनीखेज घटना हुई। दिनदहाड़े घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कक्षा पांच का छात्र जब स्कूल से लाैटा तो परिजनों के शव देख कांप गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

विज्ञापन Etah murder case: Four members of family brutally murdered in etah 1 of 6 एटा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी Reactions

Link Copied

एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से माैत के घाट उतार दिया। मृतकों में पति, पत्नी, पुत्रवधू और नातिन हैं। कक्षा पांच में पढ़ने वाले लगभग 12 साल के मासूम देवांश ने अपने घर का ऐसा भयावह नजारा देखा कि उसकी रूह तक कांप गई। स्कूल से छुट्टी के बाद हंसी-खुशी से वह घर लौटा था। दरवाजा खोलकर जैसे ही अंदर घुसा तो उसकी चीख निकल पड़ी।  loader

  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Etah murder case: Four members of family brutally murdered in etah 2 of 6 एटा हत्याकांड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी देवांश पास में ही सुनहरी नगर स्थित कलावती सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को सुबह सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल गया। वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद दोपहर 2 बजे छुट्टी हुई और सीधे अपने घर पर आया। देवांश ने बताया कि गेट खोलकर अंदर पहुंचा बाबा नीचे कमरे में लेटे थे। अम्मा, दीदी, और मम्मी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। ऊपर कमरे का पंखा चलने की आवाज आ रही थी, वो घर्र-घर्र करता है। सोचा कि इतनी ठंड में पंखा कौन चला रहा है? देखने के लिए ऊपर चढ़ा तो वहां कमरे का नजारा देखकर चीख निकल गई।

  विज्ञापन विज्ञापन Etah murder case: Four members of family brutally murdered in etah 3 of 6 घर के बाहर बदहवास हालत में बैठा देवांश। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी देवांश ने बताया कि अम्मा और दीदी नीचे लेटी थीं और मम्मी बेड पर लेटी थीं, खून से लथपथ थीं। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। सभी को ईंट से मारा गया। बाबा के बारे में पूछे जाने पर देवांश कुछ नहीं बता सका, उसे पता नहीं था कि बाबा की भी हत्या की गई है। इसके बाद वह बदहवास हालत में बाहर आया और ठीक सामने रहने वाले जसवीर सिंह के घर में गया। जसवीर सिंह ने बताया कि वह जसराना गए थे। पत्नी अनीता को देवांश ने पूरा मामला बताया। जसवीर ने बताया कि अनीता का फोन आने पर उन्होंने कमल सिंह को तीन बार फोन मिलाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इतनी बड़ी वारदात के बारे में सुनकर वहां से निकल पड़े। यहां पहुंचे तो भीड़, पुलिस और दुख भरा सन्नाटा मिला।

  Etah murder case: Four members of family brutally murdered in etah 4 of 6 एटा हत्याकांड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी घर और घरवालों की सुरक्षा में हर रोज ही काफी बड़ी चूक की जाती थी। यह चूक अनदेखी में नहीं बल्कि जान-बूझकर होती थी। देवांश ने बताया कि बाबा बीमार रहते थे, दादी भी बुजुर्ग थीं। हम बच्चों का आना-जाना रहता था। इसलिए मेन गेट का छोटा वाला हिस्सा खुला रहता था। इसे बाहर से हम लोग कुंडी लगाकर चले जाते थे और वापस आने पर खुद कुंडी खोलकर घर में अंदर आ जाते थे।

  विज्ञापन Etah murder case: Four members of family brutally murdered in etah 5 of 6 एटा हत्याकांड। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी मोहल्ला नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह (75 साल) के घर में सोमवार को जानलेवा हमला किया गया। दिनदहाड़े घर में घुसकर चार लोगों को माैत के घाट उतार दिया गया। हमले में गंगा सिंह, उनकी पत्नी 70 वर्षीय श्यामा देवी, पुत्रवधू 42 वर्षीय रत्ना और नातिन 20 वर्षीय ज्योति की माैत हो गई। पुलिस माैके पर पहुंची तो खून से सने शव बेड और फर्श पर पड़े थे। श्याम देवी का सिर फटा हुआ था। अन्य शव भी खून से लथपथ थे। दिनदहाड़े चार लोगों की हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग माैके पर पहुंच गए। पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम और डाॅग स्क्वायड भी माैके पर जांच में जुटे हैं।

  Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more reports in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source