Etawah:लोडर की चपेट में आकर 10 फीट उछलकर गिरी बच्ची, मौत से मचा कोहराम - Etawah: Girl Hit By Loader, Thrown 10 Feet Into The Air, Dies; Tragedy Causes Widespread Grief
विस्तार Follow Us
इटावा-कन्नौज हाईवे पर सोमवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। परिवार के साथ ऑटो का इंतजार करते समय बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे मिनी लोडर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची लगभग 10 फीट हवा में उछल गई और सड़क किनारे जा गिरी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मृतक बच्ची अनुष्का, ओमकार निवासी गुरैया बरहों भरथना की पुत्री थी। पिता ओमकार ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सैफई के भाऊपुरा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो का इंतजार करते समय अनुष्का सड़क किनारे खड़ी थी। तभी भरथना से बिधूना की ओर जा रहे एक मिनी लोडर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए गलत साइड से आकर बच्ची को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना के तुरंत बाद, बदहवास पिता ओमकार और परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। हालांकि, वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. ललित कुमार ने अनुष्का को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने लोडर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस दुखद घटना से बच्ची की मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।