Every Patient Should Get Complete Health Facilities In The Health Fair. - Deoria News

Every Patient Should Get Complete Health Facilities In The Health Fair. - Deoria News

देवरिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजरिया और बेलही में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पर संतोष जताया। सीएमओ ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सीएमओ ने कहा कि आरोग्य मेले में आने वाले सभी मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले के 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 3224 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान मलेरिया, डेंगू, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी सहित कुल 228 जांचें भी कराई गईं। विज्ञापन विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान सीएमओ सबसे पहले पीएचसी बंजरिया पहुंचे, जहां ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखते मिले। उन्होंने दवा भंडारण कक्ष और लैब का निरीक्षण कर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करने और अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने पर विशेष जोर दिया। इसके बाद सीएमओ पीएचसी बेलही पहुंचे, जहां भी सभी चिकित्सक और स्टाफ मौजूद मिले। उन्होंने लैब टेक्नीशियन से जांच की स्थिति की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि आरोग्य मेले का उद्देश्य आमजन को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ राय कमलेश्वर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे

View Original Source