शराब का काला सच:गर्म नहीं ये हमेशा के लिए आपके शरीर को कर सकती है ठंडा, तेजी से बढ़ रहा हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम - Excessive Alcohol Consumption In Winter Can Be Dangerous For The Heart

शराब का काला सच:गर्म नहीं ये हमेशा के लिए आपके शरीर को कर सकती है ठंडा, तेजी से बढ़ रहा हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम - Excessive Alcohol Consumption In Winter Can Be Dangerous For The Heart

विस्तार Follow Us

सर्दी के मौसम में शराब का अत्यधिक सेवन हृदय के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। त्योहारों और खास मौकों पर जरूरत से ज्यादा शराब पीने से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है, जिसे हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम कहा जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को घबराहट, सीने में बेचैनी और दिल की धड़कन तेज या अनियमित होने जैसी शिकायतें हो सकती हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

क्या बोले डॉक्टर
फरीदाबाद स्थित मैरिंगो एशिया अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन कई मरीज बेचैनी, घबराहट और तेज धड़कन की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों में शराब का अधिक सेवन इन समस्याओं को और बढ़ा देता है, जिससे दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

विज्ञापन विज्ञापन

दिल की मांसपेशियां हो जाती हैं कमजोर
डॉ. गजेंद्र गोयल ने बताया कि लगातार या अत्यधिक शराब पीने से कार्डियोमायोपैथी जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है, जिसमें दिल की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर में रक्त पंप करने की क्षमता घट जाती है। डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी की स्थिति में दिल की दीवारें फैलकर पतली हो जाती हैं, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है और हार्ट फेल्योर या अचानक दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

बढ़ जाता है हाइपोथर्मिया का खतरा
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह धारणा गलत है कि शराब से ठंड में शरीर गर्म रहता है। शराब पीने से कुछ समय के लिए गर्माहट का एहसास जरूर होता है, लेकिन बाद में शरीर का मुख्य तापमान गिरने लगता है, जिससे हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही शराब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर कर देती है, जिससे सर्दी के मौसम में संक्रमण का जोखिम और बढ़ जाता है।

View Original Source