Expressway:दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बनेंगे तीन हाईटेक पार्किंग हब, जानें इनमें मिलेंगी कैसी सुविधाएं - Nhai To Develop 3 Smart Parking Hubs On Delhi–dehradun Expressway With Ev Charging And Food Courts

Expressway:दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बनेंगे तीन हाईटेक पार्किंग हब, जानें इनमें मिलेंगी कैसी सुविधाएं - Nhai To Develop 3 Smart Parking Hubs On Delhi–dehradun Expressway With Ev Charging And Food Courts

विस्तार Follow Us

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पूरा होने की प्रक्रिया तेज होने के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) ने इससे जुड़ी सहायक सुविधाओं पर भी काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन पर तीन आधुनिक पार्किंग हब विकसित किए जाएंगे। ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और सड़क पर अनावश्यक जाम से बचा जा सके। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कब तक शुरू होगा एक्सप्रेसवे और क्यों तेज हुआ काम?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का औपचारिक उद्घाटन फरवरी में प्रस्तावित है। इसी वजह से अब एक्सप्रेसवे से जुड़े रेस्ट एरिया और पार्किंग हब के निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। इसके लिए आवश्यक टेंडर जारी कर दिए गए हैं। विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें - Auto Sales: दिसंबर 2025 में ऑटो सेक्टर का कैसा रहा हाल? SUV का दबदबा, दोपहिया बिक्री में तेज उछाल

पार्किंग हब कहां बनाए जाएंगे?

दिल्ली में बनने वाले ये तीन पार्किंग हब पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर विकसित किए जाएंगे।
ये हब: अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर के बीच ललिता पार्क गीता कॉलोनी गांधी नगर इलाकों में प्रस्तावित हैं। अधिकारियों के अनुसार, ये क्षेत्र पहले से ही व्यावसायिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र हैं, जहां रोज बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Taxi Service: 31 जनवरी से 10 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब सेवाएं, डीएमआरसी की नई पहल

ट्रैफिक मैनेजमेंट में कैसे मदद करेंगे ये हब?
एनएचएआई का मानना है कि इन पार्किंग हब्स के बनने से: एक्सप्रेसवे पर बेतरतीब पार्किंग रुकेगी ट्रैफिक का दबाव कम होगा स्थानीय बाजारों में आने वाले वाहन चालकों को सुव्यवस्थित पार्किंग मिलेगी इससे एक्सप्रेसवे की रफ्तार और सुरक्षा, दोनों बेहतर होंगी।

यह भी पढ़ें - EV PLI: केंद्रीय बजट में ईवी पीएलआई को फिर से शामिल किया जा सकता है, R&D और मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा!

कौन-कौन सी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी?

इन पार्किंग हब्स को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा। डिजिटल एंट्री और एग्जिट सिस्टम कैशलेस भुगतान की सुविधा 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और केंद्रीकृत कंट्रोल रूम स्मार्ट डिस्प्ले बोर्ड, जिनसे ड्राइवर पहले ही जान सकेंगे कि कहां पार्किंग खाली है यह पूरी व्यवस्था पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें - Split Rear Seats SUV: ये हैं वो पांच एसयूवी जिनमें मिलती हैं स्प्लिट रियर सीट्स, कीमत 15 लाख रुपये से कम

यात्रियों की सुविधा के लिए क्या इंतजाम होंगे?

यात्रियों और स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग हब्स में कई आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी: साफ-सुथरे शौचालय पीने का पानी छायादार बैठने की जगह फूड कियोस्क और छोटे रेस्टोरेंट एटीएम सुविधा इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Toll Tax: एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर नगद भुगतान बंद होने वाला है? जानें क्या है बड़ा अपडेट

आपात स्थिति में क्या सहायता मिलेगी?

सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से: एक फर्स्ट-एड रूम उपलब्ध होगा टायर में हवा भरने और छोटी-मोटी मरम्मत की सुविधा भी दी जाएगी वाहन खराब होने की स्थिति में यात्रियों को तुरंत मदद मिल सकेगी
यह भी पढ़ें - Hybrid Car Mileage: हाइब्रिड कार से माइलेज कैसे बढ़ाएं? जानिए फ्यूल एफिशिएंसी निकालने के स्मार्ट तरीके

स्थानीय कारोबार को क्या फायदा होगा?

इन पार्किंग हब्स के बनने से आसपास के बाजारों में आने वाले ग्राहकों को आसानी से पार्किंग मिलेगी। इससे: स्थानीय दुकानदारों की ग्राहक संख्या बढ़ेगी व्यावसायिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा एनएचएआई का मानना है कि ये पार्किंग हब न सिर्फ एक्सप्रेसवे यात्रियों, बल्कि दिल्ली के स्थानीय इलाकों के लिए भी लंबी अवधि में फायदेमंद साबित होंगे।

यह भी पढ़ें - Car Offers: MY2025 कारों पर भारी डिस्काउंट, हैचबैक से SUV और EV तक मिल रहे बड़े ऑफर, जानें डिटेल्स

View Original Source