‘धुरंधर’ के गाने से मचाई धूम, ‘fa9la’ गाने के सिंगर फ्लिपराची करेंगे इंडिया का टूर; किस शहर में होगा पहला शो? - Dhurandhar Viral Song Fa9la Singer Rapper Flipperachi Announced India Tour With Dates

‘धुरंधर’ के गाने से मचाई धूम, ‘fa9la’ गाने के सिंगर फ्लिपराची करेंगे इंडिया का टूर; किस शहर में होगा पहला शो? - Dhurandhar Viral Song Fa9la Singer Rapper Flipperachi Announced India Tour With Dates

विस्तार Follow Us

‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है। फिल्म 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का गाना ‘FA9LA’ अब भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस गाने पर देश ही नहीं दुनिया भर में रील्स बन चुकी हैं।  ‘FA9LA’ के सिंगर रैपर फ्लिपराची हैं। उनकी भारत में भी अब अच्छी खास फैन फॉलोइंग हो चुकी है। अपने इंडियन फैंस का मनोरंजन अब फ्लिपराची लाइव करेंगे। जल्द ही भारत में उनका म्यूजिक टूर शुरू होगा। जानिए, फ्लिपराची की म्यूजिक टूर की शुरुआत कहां से होगी। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भारत के किस शहर में होगा पहला शो
सिंगर, रैपर फ्लिपराची के इंडिया टूर की शुरुआत 14 मार्च से होगी। वह अपना पहला लाइव शो बंगलूरू में करेंगे। इस बात की जानकारी रैपर ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है। म्यूजिक टूर की बाकी तारीखों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। लेकिन इसके लिए रैपर फ्लिपराची ने अपने इंडियन फैंस सजेशन मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि फैंस अपने शहरों के नाम बताएं, जिसके बाद तय होगा कि वह अगला शो कहां करेंगे।

विज्ञापन विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by Outlaw Productions ® (@outlaw_productions)




 

View Original Source