'आप गाली तो देंगी न?', कास्टिंग से पहले विशाल भारद्वाज ने पूछा यह सवाल, मजेदार था फरीदा जलाल का जवाब - Farida Jalal Abuse In O Romeo Vishal Bhardwaj Asked This Question Before Casting In Film
विस्तार Follow Us
हम सभी अभिनेत्री फरीदा जलाल को फिल्मों में मां या दादी के रूप में देखने के आदी हैं। वह हर शो और फिल्म में मासूम किरदार निभाती हैं। हालांकि शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' के टीजर में उनका एक अलग रोल दिखा है। उनके इस किरदार को देखकर लोग हैरान हैं। ट्रेलर में उन्हें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। ऐसे में दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपकमिंग फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हुई नजर आएंगी। फरीदा जलाल ने इस पर बात की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जूम के साथ बातचीत में फरीदा जलाल ने बताया कि पहली बार स्क्रीन पर उन्हें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखकर इंटरनेट पर लोगों का क्या रिएक्शन था। जब विशाल भारद्वाज ने उनसे पूछा कि क्या वह उनकी फिल्मों में गाली देंगी, तो वह सीधे मना नहीं कर पाईं क्योंकि वह उनके साथ काम करना चाहती थीं। फरीदा जलाल ने कहा 'क्या आप सोच सकते हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। मैं इतनी हैरान थी कि वह वहां थे और मैं उनके साथ काम करने वाली थी। ‘नहीं रहने दीजिए, छोड़ दीजिए’- ऐसे तो मैं बोलने वाली नहीं थी। यह आदमी, जिसके साथ मैं हमेशा काम करना चाहती थी, मेरे सामने बैठा था। मैंने बस इतना कहा कि मैं गंदी गालियां नहीं दूंगी। छोटी-मोटी, मामूली सी हो तो दे सकती हूं। मां-बहन वाली तो नहीं दूंगी। वह हंसने लगे और समझ गए कि मैं क्या कहना चाहती हूं।' विशाल भारद्वाज ने फरीदा जलाल को मना लिया। भले ही उन्होंने अजीब गाली न दी हो लेकिन यह इंटरनेट पर हंगामा मचाने के लिए काफी थी। विज्ञापन विज्ञापन

फरीदा जलाल
- फोटो : इंस्टाग्राम @ faridajalal_
किरदार को निभाना पड़ता है
फरीदा जलाल ने कहा 'मैंने फिल्म में यह बात सिर्फ एक बार कही है और देखिए कितना हंगामा हो रहा है। इंटरनेट पर कमेंट्स देखिए! लोग कह रहे हैं कि फरीदा जलाल ने यह बोला, हमारी प्यारी दादी/मां ने यह बोला। उन्होंने मुझे बचपन से देखा है। मैं भी ऐसे डायलॉग से दूर रही हूं, लेकिन कोई बात नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा किरदार खास तरह से बात करता है। अगर आप किसी रोल के लिए हां कहते हैं, तो आपको उसे पूरी तरह से निभाना पड़ता है।'
'वह जहां भी हैं, उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा', प्रशांत तमांग के निधन पर भावुक हुईं बहन अनुपमा
काम को अधूरा नहीं छोड़तीं फरीदा जलाल
जलाल ने माना कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के डायलॉग नहीं बोले थे। हालांकि, उनके रोल के लिए ऐसी भाषा की जरूरत थी और वह अपना काम अधूरा नहीं छोड़ने वाली थीं। फरीदा जलाल को गाली देते हुए देखना दर्शकों को अजीब लगा क्योंकि उनसे ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी। जो लोग उन्हें देखकर बड़े हुए हैं, उनके लिए वह ऐसी मां या दादी रही हैं जिनके पास जाकर अच्छी बात की जा सकती है।