Fgsfg - Noida News

Fgsfg - Noida News
फोटो

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
---


जेवर के आखिरी गांव से बोटेनिकल गार्डन तक बस सेवा की शुरूआत

- सुगम आवागमन से शिक्षा, रोजगार और विकास को मिलेगी गति
- गांव से शहरों तक कनेक्टिविटी होगी मजबूत

संवाद न्यूज एजेंसी
यमुना सिटी। जेवर को आवागमन के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सौगात मिली है। आखिरी गांव लौदाना से नोएडा तक परिवहन रोडवेज बस सेवा का शनिवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। बस सेवा शुरू होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा।

बस सेवा की सुविधा मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों तक पहुंच अब आसान हो जाएगी। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ने से किसानों और श्रमिकों को मंडियों व कार्यस्थलों तक जाने में सहूलियत मिलेगी। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित और सुलभ आवागमन संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जनसुविधा और विकास के संकल्प के साथ जेवर क्षेत्र में लगातार बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के अवसरों तक पहुंच भी बेहतर होगी। विज्ञापन विज्ञापन
इन रूटों से गुजरेगा बस : जेवर के गांव लौदाना से छपना मोड़ होते हुए कस्बा जहांगीरपुर, बंकापुर, नीमका, जेवर, जेवर कट, दयानतपुर, फलैदा, खेडा मोड़, मिर्जापुर, दनकौर, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, परीचौक, बोटेनिकल गार्डन सेक्टर-37 होते हुए नोएडा बस स्टेशन तक संचालित की जाएगी।

View Original Source