Fifa World Cup Trophy Tour:भारतीय फुटबॉल संकट में, लेकिन दिल्ली में शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर; देखें - Fifa World Cup Trophy Tour Begins In India Amid Crisis In Indian Football

Fifa World Cup Trophy Tour:भारतीय फुटबॉल संकट में, लेकिन दिल्ली में शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर; देखें - Fifa World Cup Trophy Tour Begins In India Amid Crisis In Indian Football

विस्तार Follow Us

भारतीय फुटबॉल इन दिनों अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। प्रशासनिक अव्यवस्था, आर्थिक संकट और लीग के भविष्य पर सवालों के बीच रविवार को दिल्ली में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शुरुआत हुई। इस आयोजन ने सोशल मीडिया और फुटबॉल प्रशंसकों का ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि समय और परिस्थितियां बेहद असहज थीं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिल्ली में शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर

करीब छह महीने बाद होने वाले 2026 फीफा वर्ल्ड कप से पहले असली ट्रॉफी तीन दिन के भारत दौरे पर पहुंची। ट्रॉफी का अनावरण दिल्ली में हुआ, जहाँ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे और ब्राजील के विश्व कप विजेता गिल्बर्टो सिल्वा मौजूद थे। ट्रॉफी इससे पहले लगभग 12 साल पहले भारत आई थी, लेकिन इस बार का माहौल जश्न से ज्यादा आलोचना से घिरा दिखा।

#WATCH | Delhi | Union Minister for Sports Mansukh Mandaviya and former Brazilian footballer Gilberto D’silva unveil the FIFA World Cup 2026 Trophy, which is on its three-day India tour.

The trophy will be in Delhi for two days, then taken to Guwahati for one day. pic.twitter.com/uRlr8yvre6

— ANI (@ANI) January 10, 2026 विज्ञापन विज्ञापन

फैंस का सवाल: जब खेल संकट में है तो जश्न क्यों?

सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने ट्रॉफी टूर को “ऑप्टिक्स” का खेल बताया। लोगों ने तंज कसा कि जब घरेलू फुटबॉल मुश्किल से ज़िंदा है, तब दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी का स्वागत करना “वास्तविकता और शो” के बीच की दूरी दिखाता है। AIFF अध्यक्ष चौबे और खेल मंत्री मांडविया दोनों को इस आयोजन के समय को लेकर निशाने पर लिया गया। मांडविया पहले भी ISL रीस्टार्ट के दौरान मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के नाम गलत उच्चारण को लेकर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं।

Article Image
Article Image

घरेलू फुटबॉल की स्थिति बेहद खराब

करीब नौ महीने की अफरातफरी के बाद ISL की वापसी की तारीख तय हुई है और लीग अब 14 फरवरी से दोबारा शुरू होगी। लेकिन यह वापसी भी संकटों से भरी है—AIFF और FSDL के बीच डील टूटने से लीग बिना नियमित प्रसारण साझेदार और आय के स्रोत के रह गई है।

Article Image
Article Image

खिलाड़ी सैलरी में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती की खबरों ने क्लबों की आर्थिक स्थिति उजागर कर दी है। कई खिलाड़ियों को सैलरी कट मानो या सीजन छोड़ो जैसी स्थिति झेलनी पड़ी है। लंबे ब्रेक के कारण मैच फिटनेस गिरी है और भारत की फीफा रैंकिंग 142 पर पहुंच गई है, जो चिंताजनक है।

Article Image
Article Image

ट्रॉफी टूर का अगला पड़ाव

दिल्ली के बाद फीफा ट्रॉफी असम के गुवाहाटी में प्रदर्शित की जाएगी। वहीं, भारतीय फुटबॉल के हालात बताते हैं कि ट्रॉफी का दौरा भले ही ग्लैमरस है, लेकिन जमीनी वास्तविकता अभी भी दर्दनाक और अस्त-व्यस्त है।

View Original Source