Fire Breaks Out In Hardware Store, Woman Employee Saved By Breaking Wall - Lucknow News

Fire Breaks Out In Hardware Store, Woman Employee Saved By Breaking Wall - Lucknow News

लखनऊ। बंथरा में शुक्रवार शाम उम्मेद खेड़ा मार्ग पर हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। लपटों के बीच फंसी महिला कर्मचारी को दुकान मालिक ने दीवार तोड़कर निकाला। दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बंथरा बाजार निवासी निखिल गुप्ता की उम्मेद खेड़ा मार्ग पर शुभारंभ हार्डवेयर के नाम से पेंट की दुकान है। बेसमेंट में छोटे भाई अधिवक्ता राजीव गुप्ता का कार्यालय है। शुक्रवार को निखिल और महिला कर्मचारी बंथरा की आमरीन बानो दुकान में और राजीव कार्यालय में थे। शाम करीब पांच बजे बिजली मीटर में शॉर्ट शर्किट से निकली चिंगारी पेंट और तारपीन के डिब्बे पर जा गिरी। इससे भड़की आग ने दुकान व कार्यालय को चपेट में ले लिया। निखिल और राजीव तो बाहर निकल आए, लेकिन आमरीन दुकान में ही फंस गईं। विज्ञापन विज्ञापन

निखिल जब तक उन्हें बचाने की कोशिश करते, तारपीन के तेल और पेंट के डिब्बे फटने लगे। धमाकों से आसपास के लोग सहम उठे।

आननफानन निखिल और राजीव दुकान के ठीके पीछे बने घर में घुसे और किसी तरह 20 मिनट में दीवार तोड़कर आमरीन को निकाला। इस बीच पड़ोसियों ने दमकल को सूचना दी।



धुआं भरने से बिगड़ी तबीयत

लपटों व धुएं के बीच करीब 20 मिनट तक फंसे रहने से आमरीन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच एफएसओ सरोजनीनगर धर्मपाल सिंह टीम और दो गाड़ियों के साथ पहुंचे। धुएं से दमकल कर्मियों की भी हालत खराब होने लगी। ब्रीथिंग ऑपरेटिंग सेट लगाकर दोबारा आग बुझाने में जुट गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। निखिल के मुताबिक लाखों का सामान राख हो गया।

View Original Source