Fire Broke Out Near The Coal Plant In Banroh, Burning Generator Sets And Wiring. - Una News
अग्निशमन विभाग ने बुझाई आग, दस हजार का नुकसान
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। बनरोह क्षेत्र में कोल प्लांट के समीप जंगल में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां लगा जनरेटर सेट और उससे जुड़ी वायरिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
अगर आग पर समय रहते काबू न पाया गया होता तो नुकसान अधिक होना था। लेकिन समय रहते अग्निशमन कर्मियों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। घटना में करीब 10 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए फायर स्टेशन अधिकारी ऊना सुरेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाकर लाखों का नुकसान होने से बचाया गया। इस घटना में करीब दस हजार रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन