Fog In The Morning, Cloudy During The Day - Etah News
एटा। सुबह कोहरा और दिन में बादल, रविवार काे इस तरह के मौसम ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई। दिन में रुक-रुक कर धूप निकलने से तापमान भले ही सामान्य रहा लेकिन सुबह और शाम की सर्दी ने लोगों को परेशान रखा। सोमवार को भी सुबह कोहरा और दिन में बादल छाने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
लगातार तीसरे दिन रविवार को भी घने कोहरे का सिलसिला जारी रहा। शनिवार शाम से शुरू हुआ कोहरा रविवार सुबह 9 बजे तक काफी घना बना रहा। ऐसे में लोगों का आवागमन प्रभावित रहा। रविवार को अवकाश के दिन बच्चों और सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों ने सुबह देर तक बिस्तरों में ही समय बिताया। सुबह 9 बजे के बाद कोहरा छटना शुरू हुआ तो लोगों को राहत मिली। सड़कों पर आवागमन बढ़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर के समय आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। बादल और सूरज के बीच शाम तक लुका-छिपी चलती रही इसके कारण धूप आती-जाती रही। कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसके सिंह ने बताया कि अभी हाल-फिलहाल बरसात की संभावना तो नहीं है लेकिन कोहरा और बादल परेशान करते रहेंगे। धूप भी निकलती रहेगी। 23 जनवरी से मौसम अधिक खराब होगा।