Fog Slows Down Long-distance Bus Travel, Causing Inconvenience To Passengers - Etah News

Fog Slows Down Long-distance Bus Travel, Causing Inconvenience To Passengers - Etah News

एटा। कोहरे ने शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक वाहनों की रफ्तार थाम दी। सभी वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी वाली बसों में यात्री ज्यादा परेशान रहे। दिल्ली, कानपुर से लौटने वाले लोगों को सफर में एक से दो घंटे का समय अधिक लगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शनिवार शाम से ही कोहरे का असर नजर आने लगा था। रात होते-होते कोहरा घना होता गया और ठंड भी बढ़ती गई। रात के समय अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। हाईवे पर गिने-चुने वाहन बेहद धीमी रफ्तार से सफर तय करते नजर आए। तमाम भारी वाहन के चालकों ने सड़क किनारे ही ट्रक आदि को रोककर कोहरा छटने का इंतजार करना बेहतर समझा। बसों का संचालन भी इस कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुआ। रात से लेकर रविवार सुबह 9 बजे तक कोहरे में कोई कमी नहीं आई। विज्ञापन विज्ञापन
सुबह के समय दिल्ली से एटा के लिए रोडवेज बस से आए पुरानी बस्ती निवासी सुमित वार्ष्णेय ने बताया कि रास्ते में बेहद घना कोहरा था। चंद कदम की दूरी के बाद देखना असंभव था। चालक बेहद ही धीमी रफ्तार में बस को लेकर आया। करीब दो घंटे का अतिरिक्त समय एटा तक पहुंचने में लग गया। वहीं कानपुर से लौटकर आए श्रृंगार नगर निवासी अरविंद सक्सेना ने बताया कि उन्हें करीब डेढ़ घंटे का समय अधिक लगा। एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि इस समय दुर्घटनाओं के खतरे और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर चालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

View Original Source