Football:खत्म हुआ इंतजार...सभी 14 आईएसएल क्लबों ने दी Aiff को लिखित मंजूरी, फरवरी में शुरू होगी फुटबॉल लीग - All 14 Isl Clubs Confirm Participation In Writing, Decks Cleared For Top-tier League From Feb 14 Know Details
विस्तार Follow Us
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2025-26 सीजन को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। सभी 14 आईएसएल क्लबों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को लिखित रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग के 14 फरवरी से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सभी क्लबों ने दी लिखित मंजूरी
6 जनवरी को खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की थी कि व्यावसायिक साझेदार की अनुपस्थिति के कारण रुकी हुई आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगी और इसमें सभी 14 क्लब हिस्सा लेंगे। हालांकि, उस समय कुछ क्लबों ने केवल सैद्धांतिक रूप से भागीदारी की सहमति दी थी, लेकिन अब सभी क्लबों ने औपचारिक तौर पर लिखित पुष्टि कर दी है। एआईएफएफ के एक सूत्र ने सोमवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हां, सभी 14 क्लबों ने लिखित रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।' कई क्लबों ने अपने घरेलू मुकाबलों के लिए प्रस्तावित स्टेडियमों का विवरण भी साझा कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
91 मैच होंगे
शीर्ष स्तरीय आईएसएल में इस बार होम और अवे आधार पर कुल 91 मैच खेले जाएंगे। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने पहले ही कहा था कि लीग के संचालन के लिए एक गवर्निंग काउंसिल बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसे सभी व्यावसायिक फैसले लेने का अधिकार होगा। सूत्रों के अनुसार, एआईएफएफ और क्लबों के बीच मंगलवार को एक ऑनलाइन बैठक होने की संभावना है, जिसमें गवर्निंग काउंसिल बोर्ड के गठन पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में 2025-26 सीजन के लिए प्रसारण और व्यावसायिक अधिकारों के चयन हेतु जारी किए जाने वाले अनुरोध प्रस्ताव (RFP) सहित अन्य अहम मुद्दों पर भी विचार होगा।