Former Adm Rajiv Pandey Became The State President Of The Party. - Agra News

Former Adm Rajiv Pandey Became The State President Of The Party. - Agra News

आगरा। उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी राजीव पांडे ने अपनी नई पारी की शुरुआत राजनीति के मैदान में की है। सोमवार को आगरा कैंट स्थित समान अधिकार पार्टी के कार्यालय पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने उन्हें उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया। राजीव पांडे सिटी मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और एडिशनल कमिश्नर जैसे पदों पर तैनात रहे। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से खड़ा करना है। इस दौरान सतीश भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष समोद कुमार पचौरी, प्रदेश संगठन मंत्री दयाशंकर शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति शर्मा, आशीष गौतम, सौरभ मुद्गल, बन्नू लाल दिवाकर आदि मौजूद रहे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source