Four Peopleincluding An Innocent Child, Died In A Road Accident In Raigarh - Raigarh News - रायगढ़ :अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, एक नाबालिग भी शामिल, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

Four Peopleincluding An Innocent Child, Died In A Road Accident In Raigarh - Raigarh News - रायगढ़ :अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, एक नाबालिग भी शामिल, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

विस्तार Follow Us

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा सहित चार लोगों की जान चली गई। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाएं
शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगुरसिया निवासी आकाश सिदार (25) की शिवशक्ति प्लांट के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। आकाश कल शाम करीब छह बजे रायगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। परिजनों के अनुसार, वह सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था और रायगढ़ में एक काम निपटाकर घर लौट रहा था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विज्ञापन विज्ञापन

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम लाखा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार समीर साहू (22), निवासी कसडोल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बीती रात करीब साढ़े सात बजे हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हार में एक दुखद हादसे में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा कुमारी वृंदावती अगरिया की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। वह तारावती अगरिया के साथ राजू मिंज के ट्रैक्टर पर सवार होकर खम्हार जा रही थी। खोचापारा कोरजानाला पुल के पास ट्रैक्टर से गिरने के बाद वह ट्रैक्टर के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में बालू के ढेर पर बैठे ग्रामीण घासीराम नवरंग (40) को एक तेज रफ्तार जेसीबी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू परिवहन का कार्य चल रहा है और दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी भी रेत परिवहन के लिए नदी जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन चारों अलग-अलग सड़क हादसों में पुलिस ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। इन घटनाओं ने एक बार फिर क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई है।
 

View Original Source