Fsdg - Noida News
संवाद न्यूज एजेंसी
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामगढ़ चमरावली गांव में जमीन की फर्जी वसीयत बनाकर विक्रय किए जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रामगढ़ चमरावली गांव निवासी संजू ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि गांव के निवासी दौलत राम के नाम लगभग 32 बीघा भूमि दर्ज थी। दौलत राम सरकारी नौकरी में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु 11 अगस्त 1984 को हो गई थी। मृत्यु के बाद भी उनके नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज भूमि को लेकर कुछ लोगों द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया। आरोप है कि कालू, कुलदीप, राणा, बाला सहित अन्य लोगों ने 14 फरवरी 1985 को दौलत राम के नाम से एक जाली वसीयत तैयार कर ली और स्वयं को जमीन का मालिक दर्शाते हुए राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज करा लिया। जबकि वसीयत की तिथि दौलत राम की मृत्यु के बाद की बताई गई है। यह मामला पूर्व में सिविल न्यायालय में भी विचाराधीन रहा है। न्यायालय के आदेश पर इस प्रकरण में तीन महिलाओं समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।