Funny Jokes:डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट - Funny Jokes: Doctor Patient Jokes In Hindi New Chutkule In Hindi

Funny Jokes:डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट - Funny Jokes: Doctor Patient Jokes In Hindi New Chutkule In Hindi

{"_id":"6968df9ee0146b577c0e90be","slug":"funny-jokes-doctor-patient-jokes-in-hindi-new-chutkule-in-hindi-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}} Funny Jokes: डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बिल्लू का जवाब पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 15 Jan 2026 06:09 PM IST सार

Funny Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। 

विज्ञापन Funny Jokes: doctor patient jokes in hindi new chutkule in hindi 1 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik Reactions

Link Copied

Funny Jokes:  इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।

loader

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े...
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा।
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े...
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी उनके आने का इंतजार कर रहा है...!
  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Funny Jokes: doctor patient jokes in hindi new chutkule in hindi 2 of 5 वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बिल्लू- टीचर के लिए।
डॉक्टर- पर क्यों?
बिल्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

 

विज्ञापन विज्ञापन Funny Jokes: doctor patient jokes in hindi new chutkule in hindi 3 of 5 Funny jokes - फोटो : freepik

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त- अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!

Jokes in Hindi: जब बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes: doctor patient jokes in hindi new chutkule in hindi

4 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...

Funny Jokes: पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पप्पू, वजह पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

विज्ञापन Funny Jokes: doctor patient jokes in hindi new chutkule in hindi 5 of 5 फनी जोक्स - फोटो : freepik

सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source