Funny Jokes:पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ, पत्नी का जवाब सुनकर उड़ गए होश - Funny Jokes: Husband Wife Jokes In Hindi Pati Patni Jokes

Funny Jokes:पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ, पत्नी का जवाब सुनकर उड़ गए होश - Funny Jokes: Husband Wife Jokes In Hindi Pati Patni Jokes

{"_id":"696644427591c16ea5082986","slug":"funny-jokes-husband-wife-jokes-in-hindi-pati-patni-jokes-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ, पत्नी का जवाब सुनकर उड़ गए होश","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}} Funny Jokes: पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ, पत्नी का जवाब सुनकर उड़ गए होश फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 13 Jan 2026 06:40 PM IST सार

Funny Jokes: अगर सुबह और शाम हंसते हैं, तो आप जीवनभर सेहतमंद रहेंगे। हंसते रहने से इंसान का मन पसन्न रहता है इसकी वजह से हम हमेशा तनाव मुक्त रहते हैं।

विज्ञापन Funny Jokes: Husband Wife Jokes in Hindi pati patni jokes 1 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik Reactions

Link Copied

Funny Jokes: अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल दीजिए। हंसते रहने से मन और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। हसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। अगर आपका कितना भी बुरा वक्त हो और उसमें भी हंसते रहते हैं, तो यह बुरा वक्त भी जल्द ही कट जाता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बहुत मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला......

loader

पत्नी- क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने...?
पति (सहमकर)- हमेशा वाली जगह पर।
पत्नी- तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे...?
पति- कहीं तो नहीं गया था...वहीं रूका था।
पत्नी- ध्यान कहां रहता है आप का...आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको...?
पति (अब पूरी तरह घबरा गया) - सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया।
पत्नी- झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता आपका...?
पति- नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या...?
पत्नी- सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं फिर...!
  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Funny Jokes: Husband Wife Jokes in Hindi pati patni jokes 2 of 5 मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ।
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर  और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं।
पति- वाह वाह, मुंह में पानी आ गया।
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो।
 

विज्ञापन विज्ञापन Funny Jokes: Husband Wife Jokes in Hindi pati patni jokes 3 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पत्नी ने देखा ऐसा सपना कि पति बोला वापस सो जाओ
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।

Jokes: महिला- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है? पड़ोसन का जवाब सुनकर बोलती बंद
 

Funny Jokes: Husband Wife Jokes in Hindi pati patni jokes

4 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? 
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं आपकी फ्री में खोद दूंगा 
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया।

Jokes in Hindi: जीजा से साली- क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो? फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी
 

विज्ञापन Funny Jokes: Husband Wife Jokes in Hindi pati patni jokes 5 of 5 वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source