GG vs UP WPL 2026: लिचफील्ड की तूफानी पारी गई बेकार, यूपी को गुजरात के हाथों 10 रनों से मिली हार

GG vs UP WPL 2026: लिचफील्ड की तूफानी पारी गई बेकार, यूपी को गुजरात के हाथों 10 रनों से मिली हार

क्रिकेट खेल समाचार GG vs UP WPL 2026: लिचफील्ड की तूफानी पारी गई बेकार, यूपी को गुजरात के हाथों 10 रनों से मिली हार

GG vs UP WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत जीत के साथ की है, जबकि यूपी वॉरियर्स को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Written byAshik Kumar

GG vs UP WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत जीत के साथ की है, जबकि यूपी वॉरियर्स को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

author-image

Ashik Kumar 10 Jan 2026 18:17 IST

Article Image Follow Us

New UpdateWPL 2026

WPL Photograph: (X)

GG vs UP WPL 2026: 

GG vs UP WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने यूपी को 10 रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. गुजरात की जीत की हीरो जॉर्जिया बेरहम रहीं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

Advertisment

इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए. यूपी वॉरियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 197 रन बना पाई और 10 रनों से टूर्नामेंट का अपना पहला मैच हार गई. 

End of a high-scoring contest in Navi Mumbai! @Giant_Cricket 🧡 kick-off their #TATAWPL 2026 campaign with a 🔟-run victory over #UPW

Scorecard ▶️ https://t.co/0Vl9vFyTyq#KhelEmotionKa | #UPWvGGpic.twitter.com/TUpevakZ6v

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 10, 2026

यूपी की शुरुआत रही खराब 

यूपी के लिए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत कप्तान मेग लेनिंग और किरण नवगिरे ने की थी. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और पहला विकेट 3 रन के स्कोर पर नवगिरे (1) के रूप में गिर गया. उन्हें रेणुका सिंह ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद यूपी को दूसरा झटका कप्तान लेनिंग के रूप में लगा, जो 27 बॉल में 5 चौके के साथ 30 रन बनाकर जॉर्जिया बेरहम का शिकार बनीं. इसके बाद हरलीन देओल (0) और दीप्ति शर्मा (1) पवेलियन लौट गईं.

पीवी लिचफील्ड ने खेली तूफानी पारी 

इसके बाद पीवी लिचफील्ड ने पारी को श्वेता शेरावत के साथ मिलकर आगे बढ़ाया. इस बीच लिचफील्ड ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 24 बॉल में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. श्वेता 17 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने बोल्ड किया. यूपी को अगला झटका लिचफील्ड के रूप में लगा, जिन्हें सोफी डिवाइन ने भारती फूलमाली के हाथों कैच आउट कराया. लिचफील्ड ने 40 बॉल में 8 चौके और 5 छक्कों के साथ 78 रनों की शानदार पारी खेली. 

MAXIMUM x 2 💥

Phoebe Litchfield style 😎

Updates ▶️ https://t.co/0Vl9vFyTyq#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvGGpic.twitter.com/zg1LJf4tmo

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 10, 2026

इसके बाद टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यूपी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ गया. गुजरात के लिए रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया बेरहम ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर ने किया कमाल

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन के 20 बॉल में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 38 रन, अनुष्का शर्मा के 30 बॉल में 7 चौकों के साथ 44 रन और एश्ले गार्डनर के कप्तान 41 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 65 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जॉर्जिया बेरहम को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, जिन्होंने 27 रनों की पारी खेली और 2 विकेट हासिल किए. 

#GG Skipper Ashleigh Gardner on a roll 🧡

Updates ▶️ https://t.co/0Vl9vFyTyq#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvGGpic.twitter.com/MYhAYcWJnF

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 10, 2026

ये भी पढ़ें : GG W vs UP W: अनुष्का शर्मा ने डेब्यू पर खेली तूफानी पारी, गार्डनर के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने बनाए 207 रन

Phoebe Litchfield WPL 2026 UP W vs GT W Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source