मम्मी-पापा ने मार डाली बेटी:लकड़ी की थपकी को बनाया हथियार, पसलियां तक तोड़ दीं; पूरे शरीर पर थे चोट के निशान - Ghaziabad Parents Kill Daughter Use Wooden Plank As Weapon Break Ribs

मम्मी-पापा ने मार डाली बेटी:लकड़ी की थपकी को बनाया हथियार, पसलियां तक तोड़ दीं; पूरे शरीर पर थे चोट के निशान - Ghaziabad Parents Kill Daughter Use Wooden Plank As Weapon Break Ribs

विस्तार Follow Us

यूपी के गाजियाबाद क्षेत्रांतर्गत पिता व सौतेली मां पर 6 वर्षीय बेटी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। बच्ची के नाना ने मृतका के पिता व सौतेली मां को नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट करने वाली लकड़ी की थपकी पुलिस ने घर की छत से बरामद की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की तीन पसलियों में फ्रेक्चर व शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं और शरीर में रक्त स्राव होने से मौत होना पाया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पहली पत्नी की हुई थी आग लगने से मौत
गांव नेकपुर थाना मुरादनगर निवासी जहीर अहमद पुत्र फैयाज अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 8 वर्ष पूर्व अपनी बेटी तराना उर्फ गुलजारा की शादी वेव सिटी के कस्बा डासना वीर अब्दुल हमीद पार्क मोहल्ला बाजीगिरान निवासी हाजी जफर के बेटे अकरम से की थी, अकरम की पहली पत्नी तराना की तीन वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थित में झुलसकर मौत हो गई थी। इनके तीन बच्चों में दो बेटी फिजा (7), शिफा (6) व सबसे छोटा बेटा आहिल (5) वर्ष के हुए।

विज्ञापन विज्ञापन

अकरम ने निशा से की दूसरी शादी
अकरम ने पहली पत्नी गुलजारा की मौत के बाद मेरठ के किठौर निवासी निशा से दो वर्ष पूर्व शादी कर ली। निशा इन बच्चों के साथ तभी से मारपीट करने लगे। आरोप है कि रविवार सुबह 3 बजे अकरम ने मृतका शिफा की नाहल निवासी मौसी तरन्नुम को फोन करके बताया कि शिफा की मृत्यु हो गई है, जिसकी जानकारी तरन्नुम ने अपने पिता जहीर अहमद को दी। 

पत्नी निशा संग भागा अकरम
सूचना पाकर वह अपने बेटों मुजम्मिल, महताब व शादाब के साथ अन्य रिश्तेदारों को लेकर अकरम के घर पहुंचे तो देखा कि बच्ची को एक लकड़ी के तखते पर लिटाकर कपड़े से शरीर को ढक रखा था, बच्ची के पूरे शरीर पर चोटों के निशान देखने पर अकरम से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और मौका पाकर अपनी पत्नी निशा को लेकर वहां से भाग गया। 

शिफा की टूट गई थीं तीन पसलियां
जहीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर अकरम पुत्र हाजी जफर व निशा पत्नी अकरम के खिलाफ अपनी धेवती शिफा को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि बच्ची के नाना जहीर अहमद पुत्र फैयाज अहमद निवासी गांव नेकपुर मुरादनगर की तहरीर के आधार पर अकरम पुत्र हाजी जफर व निशा पत्नी अकरम निवासीगण मोहल्ला बाजीगिरान वीर अब्दुल हमीद पार्क वार्ड नंबर 10 डासना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शिफा की तीन पसलियों में फ्रेक्चर है और शरीर पर 13-14 चोटों के निशान हैं। इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से मौत हुई है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

View Original Source