कपसाड़ कांड:अपहृत दलित युवती रूबी हरिद्वार से बरामद, आरोपी पारस सोम को भी किया गया गिरफ्तार - Girl Kidnapped From Kapsaad Meerut Recovered From Haridwar With Accused
विस्तार Follow Us
मेरठ के कपसाड़ कांड के मुख्य आरोपी पारस सोम को पुलिस ने शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत रूबी को भी हरिद्वार से बरामद कर लिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर उतरीं
इस प्रकरण को लेकर शनिवार को दिनभर घमासान हुआ। राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर उतर आईं। कपसाड़ कूच की कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी को भी गांव नहीं जाने दिया। सपा सांसद रामजी लाल, आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद और विधायक अतुल प्रधान कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। खूब धक्कामुक्की और खींचतान हुई।
विज्ञापन विज्ञापन
विपक्षी दल सरकार को घेरे रही
कपसाड़ गांव में गुरुवार को मां सुनीता की हत्या कर बेटी रुबी का युवक पारस सोम ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था। तीन दिन बाद भी न तो आरोपी पकड़े गए हैं न युवती बरामद हुई है। इसे लेकर दो दिन से हंगामा चल रहा है। विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया। काशी टोल प्लाजा पर सुबह सपा सांसद रामजी लाल सुमन और विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने रोक दिया। धक्कामुक्की और तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गए।
चंद्रशेखर आजाद को गांव जाने से रोका गया
शाम को आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद गाजियाबाद से निकलकर बाइक पर बैठकर किसी तरह काशी टोल पर पहुंचे तो वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया। उनके साथ धक्कामुक्की हुई और तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया। वहीं विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान को भी सिवाया टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। उनकी भी पुलिस से कहासुनी हुई। इनके अलावा पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सांसद तनुज पूनिया को काशी टोल पर रोक दिया गया। इन्होंने तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। दूसरी ओर पूर्व विधायक संगीत सोम और भाजपा नेता सुनील भराला ने गांव में सुनीता के परिजनों से मिलकर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया।