Glp-1 Agonists:कितनी असरदार हैं वजन घटाने का दावा करने वाली दवाएं, ये रिपोर्ट खोल देगी सारे - Weight Loss Medicine Glp-1 Who Stopped Using Medication Saw Weight Return Four Times Faster
{"_id":"69635428648e0e594b051759","slug":"weight-loss-medicine-glp-1-who-stopped-using-medication-saw-weight-return-four-times-faster-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"GLP-1 Agonists: कितनी असरदार हैं वजन घटाने का दावा करने वाली दवाएं, ये रिपोर्ट खोल देगी सारे","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}} GLP-1 Agonists: कितनी असरदार हैं वजन घटाने का दावा करने वाली दवाएं, ये रिपोर्ट खोल देगी सारे हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 11 Jan 2026 01:11 PM IST सार
हाल के वर्षों में वैज्ञानिकों ने कई ऐसी कारगर दवाएं बनाने का दावा किया है जो मोटापे और बढ़ते वजन की समस्या को कम करने में मददगार हो सकती हैं? पर क्या वास्तव में ये दवाएं असरदार हैं?
विज्ञापन
1 of 4
वेट लॉस की दवाएं कितनी असरदार?
- फोटो : Freepik.com
Link Copied
बढ़ता वजन मौजूदा समय के सबसे गंभीर और तेजी से बढ़ती समस्याओं में से एक है। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, सभी इस समस्या का शिकार देखे जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, पिछले चार दशकों में दुनिया भर में मोटापे की दर लगभग तीन गुना बढ़ चुकी है। इस समस्या के लिए शहरीकरण, गड़बड़ जीवनशैली, जंक फूड का बढ़ता सेवन, शारीरिक गतिविधियों में कमी को प्रमुख कारण माना जा रहा है। मोटापा केवल एक शारीरिक समस्या नहीं है, बल्कि यह कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का कारण भी है।
आंकड़ों के मुताबिक, हर साल लगभग 28 लाख लोगों की मौत मोटापे से जुड़ी बीमारियों के कारण होती है। मोटापा शरीर में सूजन (क्रॉनिक इंफ्लेमेशन) को बढ़ाता है और इंसुलिन रेजिस्टेंस पैदा करता है। यही कारण है कि मोटे लोगों में डायबिटीज और हृदय रोग का खतरा ज्यादा होता है।
इस बढ़ती समस्या से निपटने के लिए हाल के वर्षों में वैज्ञानिकों ने कई ऐसी कारगर दवाएं बनाने का दावा किया है जो मोटापे और बढ़ते वजन की समस्या को कम करने में मददगार हो सकती हैं? पर क्या वास्तव में ये दवाएं असरदार हैं?
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 4
वेट लॉस के लिए दवा
- फोटो : Adobe Stock
GLP-1 एगोनिस्ट दवा के बारे में जान लीजिए
अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट्स में हमने वजन घटाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी दी थी। GLP-1 एगोनिस्ट दवा के बारे में बताया था। ये दवा डायबिटीज के लिए प्रयोग में लाई जा रही थी, हालांकि बाद में शोधकर्ताओं ने दावा किया कि वेट लॉस में भी ये दवा काफी कारगर हो सकती है। पर ये दवा वजन घटाने में कितनी असरदार है इसको लेकर अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं ने कहा कि ये दवा वजन घटाने में तो मदद करती है हालांकि जिन लोगों ने कुछ के बाद ये इंजेक्शन लेना बंद कर दिया उनका दो साल से भी कम समय में वजन पहले जैसा हो गया।
वजन घटाने वाली ये दवा असल में डायबिटीज के इलाज के लिए बनाई गई थी।
ये ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड (GLP) 1 हार्मोन की नकल करके काम करती हैं, जिससे लोगों को पेट भरा हुआ महसूस होता है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने इस दवा का इस्तेमाल किया उनमें समय के साथ वजन भी कम होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मोटापा की समस्या
- फोटो : Adobe stock
अध्ययन में क्या पता चला?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस अध्ययन में वजन घटाने की दवाओं से से संबंधित 37 अध्ययनों की समीक्षा की गई,, जिसमें 9,341 प्रतिभागी शामिल थे।
वजन घटाने के इलाज की औसत अवधि 39 हफ्ते (9-10 माह) थी।
इन लोगों का करीब 32 हफ्ते तक फॉलोअप भी किया गया।
शोधकर्ताओं ने पाया कि दवा लेना बंद करने वाले लोगों का वजन औसतन 400 ग्राम प्रति महीने की दर से बढ़ा।
जिन प्रतिभागियों ने दवा बंद कर दी वह औसतन 1.7 साल में अपने मूल वजन पर वापस आ गए।
4 of 4
वेट लॉस की दवाएं
- फोटो : Freepik.com
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. सैम वेस्ट कहते हैं, वजन कम करने वाली दवाएं बंद करने के बाद जो तेजी से वजन बढ़ता है, वह दवा की वजह से नहीं होता। ये दवाएं मोटापे के इलाज को बदल रही हैं और इनसे वजन में काफी कमी आ सकती है। हालांकि, हमारी रिसर्च से पता चलता है कि दवाएं बंद करने के बाद लोग फिर से तेजी से वजन बढ़ा लेते हैं।
यह दवाओं की कोई कमी नहीं है बल्कि मोटापे की प्रकृति को दिखाता है, जो एक क्रॉनिक और बार-बार होने वाली समस्या है। वजन को कंट्रोल में रखने के लिए दवाओं पर निर्भरता से ज्यादा लाइफस्टाइल और जिन कारणों से वजन बढ़ रहा है उसपर काम करने की जरूरत है।
विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship reports in Hindi) और यात्रा (travel stories in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
विज्ञापन विज्ञापन