Goa Assembly:गोवा विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, गवर्नर के संबोधन को किया बाधित; नाइटक्लब आग पर मांगा जवाब - Opposition Protests In Goa Assembly Over Nightclub Fire During Governor’s Address

Goa Assembly:गोवा विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, गवर्नर के संबोधन को किया बाधित; नाइटक्लब आग पर मांगा जवाब - Opposition Protests In Goa Assembly Over Nightclub Fire During Governor’s Address

विस्तार Follow Us

गोवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी विधायकों ने गवर्नर अशोक गजपति राजू के संबोधन को बाधित कर हंगामा किया। इसका कारण था हाल ही में अर्पोरा के नाइटक्लब बिर्च बाय रोमियो लेन में लगी आग, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई थी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने गवर्नर का स्वागत किया। जैसे ही गवर्नर ने सदन को संबोधित करना शुरू किया, विपक्षी नेता ने आग हादसे पर स्पष्टीकरण और जवाब देने की मांग की। अलेमाओ ने कहा गवर्नर से निवेदन है कि अपने भाषण की शुरुआत नाइटक्लब आग त्रासदी का जिक्र करके करें। राज्य में 25 लोग मारे गए। मुख्यमंत्री सावंत ने उन्हें शांत होने और बैठने के लिए कहा, लेकिन अलेमाओ ने नहीं माना। विज्ञापन विज्ञापन

इसके बाद सभी विपक्षी विधायकों ने सदन की वेल पर जाकर प्लेकार्ड उठाए और 'शर्म करो, शर्म करो' के नारे लगाए। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सात विपक्षी विधायकों को सदन से बाहर निकाला। ये विधायक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी से थे। मुख्य विपक्षी नेता ने सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग दोहराई, जबकि अध्यक्ष गणेश गौणकर ने शांति बनाए रखने का आग्रह किया। गोवा विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र 16 जनवरी 2026 तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:- BMC Poll: 'लात से मारूंगा', खुलेआम मंच से UP-बिहार के लोगों को राज ठाकरे की धमकी; हिंदी पर बिफरे मनसे प्रमुख

गोवा अग्निकांड पर एक नजर बता दें कि बीते 6 दिसंबर की रात को बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में आग लग गई थी।  जिसमें 25 लोग मारे गए, उसमें टूरिस्ट और नाइटक्लब के स्टाफ शामिल थे। इस वारदात के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा विदेश भाग गए थे। जांच में पता लगा कि नाइटक्लब बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहा था।  17 दिसंबर को लूथरा बंधुओं को वापस भारत लाया गया। अब दोनों भाइयों सौरभ और गौरव लूथरा को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


अन्य वीडियो:-

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more updates in Hindi.

View Original Source