Gold-silver Price:सोना ₹1.41 लाख प्रति 10 ग्राम; चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल, बाजार में बने नए रिकॉर्ड - Gold Price Aaj Ka Sone Aur Chandi Ka Bhav Gold And Silver Price News Gold And Silver Price Today
विस्तार Follow Us
वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी केंद्रीय बैंक पर बढ़ती अनिश्चितता के बीच सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से कीमती धातुओं में तेज खरीदारी देखने को मिली।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घरेलू बाजार में सोने-चांदी के दाम
घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 2,431 रुपये यानी 1.8 फीसदी उछलकर 1,41,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में सोना 3,058 रुपये चढ़ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदी में भी जोरदार तेजी रही। मार्च डिलीवरी वाला चांदी वायदा 11,271 रुपये यानी 4.46 फीसदी बढ़कर 2,63,996 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीते सप्ताह में चांदी करीब 7 फीसदी उछली है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में आया तेज उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 111.8 डॉलर यानी 2.5 फीसदी बढ़कर 4,612.7 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। मार्च कॉन्ट्रैक्ट की चांदी 4.56 डॉलर यानी 5.8 फीसदी उछलकर 83.90 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: What Is PSLV-C62 EOS-N1 Anvesha: अंतरिक्ष में ISRO की छलांग बेहद खास, एक साथ 15 उपग्रह प्रक्षेपित; जानिए सबकुछ
न्याय विभाग ने फेड को भेजा समन
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बताया कि न्याय विभाग ने फेड को समन भेजे हैं और उनके जून में दिए गए बयान को लेकर आपराधिक जांच की धमकी दी गई है। यह मामला फेड के दो कार्यालय भवनों के 2.5 अरब डॉलर के नवीनीकरण से जुड़ा है, जिसकी आलोचना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं।
वैश्विक भू-राजनीतिक जोखिमों ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ा
विश्लेषकों के मुताबिक फेड की स्वतंत्रता को लेकर बढ़ती चिंताओं, कमजोर डॉलर और वैश्विक राजनीतिक जोखिमों ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ा है। डॉलर इंडेक्स 99.03 के आसपास फिसलता दिखा, जिससे सोना-चांदी को और समर्थन मिला।
इसके अलावा, ईरान को लेकर बढ़ते तनाव और यूक्रेन संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक जैसी घटनाओं ने भी बाजारों में अनिश्चितता बढ़ाई, जिसका सीधा फायदा कीमती धातुओं को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।