Gorakhpur News: Crowds Of Buyers Gathered At The Craft Fair Of Gorakhpur Mahotsav - Gorakhpur News
- गर्म कपड़े व काॅटन की साड़ियों की अधिक हुई बिक्री
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गए। समापन के बाद बुधवार को चंपा देवी पार्क शिल्प मेले में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इसमें सबसे ज्यादा कॉटन की साड़ी, टेराकोटा के आइटम, गुल्लक और गर्म कपड़ों की अधिक मांग रही।
तीन दिन के रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड, भोजपुरी और लोकगीत सुनकर दर्शक आनंदित हुए। वहीं, बुधवार से शिल्प मेला में खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया। कोलकाता की काॅटन साड़ी, लुधियाना के ऊनी और गर्म कपड़े तथा दिल्ली की लेटेस्ट जींस की सबसे अधिक बिक्री हुई। टेराकोटा की हस्तनिर्मित गुल्लक की अद्भुत डिजाइन और पेंटिंग की वजह खरीदा जा रहा है। इसके साथ ही महिलाओं ने लेडीज बैग व घरेलू सामानों की अधिक खरीदारी की गई। कृषि मेला में हनी, सतावरी पौधे, शहतूत के नए ब्री़डिंग किए पौधे भी किसानों ने खरीदे।
विज्ञापन
विज्ञापन