Grah Gochar 2026:शनि की राशि में बनेगा महायोग, 5 राशियाँ होंगी मालामाल - Powerful Budhaditya And Shukraditya Yogas In Capricorn To Bring Massive Changes In Destiny
{"_id":"696a81fcf0206551810bda40","slug":"powerful-budhaditya-and-shukraditya-yogas-in-capricorn-to-bring-massive-changes-in-destiny-2026-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Grah Gochar 2026: शनि की राशि में बनेगा महायोग, 5 राशियाँ होंगी मालामाल","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}} Grah Gochar 2026: शनि की राशि में बनेगा महायोग, 5 राशियाँ होंगी मालामाल ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sat, 17 Jan 2026 11:56 AM IST सार
18 जनवरी, माघ अमावस्या के दिन मकर राशि में बने पांच ग्रहों के शुभ योग कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होंगे। इस दिन रुके काम पूरे होंगे, आर्थिक और करियर में लाभ के अवसर बनेंगे, और रिश्तों में सामंजस्य व स्पष्टता बढ़ेगी।
विज्ञापन
1 of 6
budhaditya aur shukraditya ka mahayog
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Budhaditya Yog: 18 जनवरी को राशियों की किस्मत बदल सकती है। इस दिन माघ अमावस्या और मकर राशि में पांच ग्रहों के शुभ योग बन रहे हैं, जिसमें बुधादित्य, शुक्रादित्य और मंगलादित्य शामिल हैं। मंगल उच्च राशि में होने से विशेष रूप से कुछ राशियों के लिए जीवन में सकारात्मक बदलाव और लाभ के अवसर बन सकते हैं। ऐसे समय में किए गए प्रयास दूरगामी परिणाम दे सकते हैं और आर्थिक, करियर और व्यक्तिगत मामलों में सफलता के संकेत मिल सकते हैं।
Mangal Gochar 2026: मंगल ने की मकर में एंट्री, जानें किन राशियों को मिलेगी खुशियां और किसकी बढ़ेगी टेंशन
ज्योतिष के अनुसार यह दिन कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा, जहां रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और नई संभावनाएँ जन्म लेंगी। ग्रहों की स्थिति मन और भावनाओं पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, जिससे निर्णय लेने में स्पष्टता आएगी और रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिन्हें इस दिन विशेष लाभ मिलने की संभावना है।
Shukraditya Yog: शुक्रादित्य योग से इन राशि वालों की लव लाइफ में बढ़ेगा प्रेम, करियर में भी मिलेगी सफलता
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 6
मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है।
- फोटो : amar ujala
मेष राशि
मकर राशि में बने शुभ योग आपके लिए लाभदायक रहेंगे। इस दिन जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासकर करियर के क्षेत्र में आपको तरक्की के अवसर मिलेंगे और काम की गति बढ़ेगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है। परिवार के साथ समय सुखद और सामंजस्यपूर्ण रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और धन लाभ के अवसर बन सकते हैं।
- फोटो : amar ujala
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग भाग्यशाली साबित होगा। इस दिन आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और धन लाभ के अवसर बन सकते हैं। सामाजिक रूप से प्रतिष्ठा बढ़ेगी और भाग्य आपका साथ देगा। जीवन में सफलता और मान-सम्मान दोनों मिल सकते हैं।

4 of 6 किस्मत का साथ मिलने से जीवन में उन्नति के रास्ते खुलेंगे। - फोटो : amar ujala
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग शुभ परिणाम लाएगा। आपकी मेहनत और किस्मत का साथ मिलने से जीवन में उन्नति के रास्ते खुलेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे और ऊर्जा का स्तर भी बढ़ेगा। प्रेम जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कुछ लोग भूमि, भवन या वाहन खरीद सकते हैं।
- फोटो : amar ujala
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए माघ अमावस्या के बाद सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कुछ लोग भूमि, भवन या वाहन खरीद सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य के मामले में समय अनुकूल रहेगा।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking stories from Astro and more news in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन