ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आदेश,इंजीनियर की मौत के बाद सख्त हुआ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तीन दिन में ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के निर्देश - greater noida road safety drive after engineer death - Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आदेश,इंजीनियर की मौत के बाद सख्त हुआ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तीन दिन में ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के निर्देश - greater noida road safety drive after engineer death - Noida News
मनीष सिंह, नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे बने बेसमेंट में कार गिरने और पानी में डूबने से एक इंजीनियर की मौत की घटना के बाद प्राधिकरण की नींद खुल गई है। और घटना के बाद अब प्राधिकरण को अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए शुरु कर दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सड़कों पर और उसके आसपास मौजूद किसी भी तरह के गड्ढों को तत्काल चिन्हित कर भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सड़कों पर दिशा संकेतक, रोड मार्किंग और अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है।

तीन दिन में पूरी करनी होगी जांच

सीईओ के निर्देश पर अमल करते हुए एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने रविवार देर शाम महाप्रबंधक एके सिंह और सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में सभी सहायक प्रबंधकों, प्रबंधकों और वरिष्ठ प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर गड्ढे, शार्प यूटर्न, ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए तीन दिन का समय निर्धारित किया गया है।

मैदान में उतरीं प्राधिकरण की टीमें

प्राधिकरण ने सोमवार से ही इस विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ सुमित यादव की देखरेख में परियोजना विभाग की टीमें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने में जुट गई हैं। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में सभी वर्क सर्किल की टीमें फील्ड में जाकर आवश्यक सुरक्षा उपाय कर रही हैं।

ये सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं

प्राधिकरण द्वारा रोड मार्कर, कैट्स आई, सेंट्रल वर्ज की दीवारों पर पेंट और रिफ्लेक्टर, बिना दीवार वाले नालों पर बैरिकेडिंग, तथा मुख्य मार्गों से जुड़ने वाले संपर्क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं।

एसीईओ सुमित यादव ने स्वयं 130 मीटर रोड, सेक्टर-2 और सेक्टर-3 समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया और ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। लापरवाही मिलने पर संबंधित वर्क सर्किल के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

अंधेरे रास्तों पर सख्ती

विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सड़क पर अंधेरा नहीं होना चाहिए। सभी मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों की जांच कर उन्हें दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा बिल्डरों को भी अपनी निर्माणाधीन साइटों पर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

शपथ पत्र देना होगा अनिवार्य

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि सभी वर्क सर्किल को शपथ पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में सभी दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम कर दिए गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

View Original Source