Greenland:यूरोपीय देशों पर ट्रंप का टैरिफ बम बन फूटा ग्रीनलैंड का मुद्दा, पूर्व Nsa बोल्टन बोले- ये बेतुका है - Former Us Nsa John Bolton Says Trump Greenland Tariff Threats Jeopardize Arctic Security
विस्तार Follow Us
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को किसी भी हालत में अपने अधीन करना चाहते हैं, लेकिन डेनमार्क ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में किसी भी हद तक नहीं जाएगा। यूरोप के अधिकांश देशों ने डेनमार्क का समर्थन किया है, जिससे ट्रंप काफी परेशान हैं। इसके जवाब में उन्होंने यूरोप के आठ प्रमुख देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। हालांकि, ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने इस कदम को बेतुका और असंगत बताया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
'ग्रीनलैंड की सुरक्षा पश्चिम के लिए अहम'
जॉन बोल्टन ने कहा है कि ग्रीनलैंड की सुरक्षा पश्चिमी देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से न केवल अमेरिका बल्कि पूरे पश्चिम के लिए सुरक्षा और स्थिरता का केंद्र है। बोल्टन ने ट्रंप के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका के सहयोगियों पर टैरिफ की धमकियां देना, ग्रीनलैंड के बदले में, आर्कटिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखना और भी कठिन बना देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा मैं लंबे समय से कहता आया हूं कि एक सुरक्षित ग्रीनलैंड निस्संदेह पश्चिम के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन ट्रंप का हालिया विचित्र बयान, जिसमें ग्रीनलैंड के लिए सहयोगियों को टैरिफ की धमकी दी गई, आर्कटिक में स्थिरता और सुरक्षा की चुनौती को और बढ़ा देता है।
ये भी पढ़ें:-
US: ग्रीनलैंड के मुद्दे पर अमेरिका से भिड़ने के मूड में यूरोप? व्यापार समझौते पर बातचीत रोकी; तेवर किए सख्त
Greenland: 'बिना लड़े नहीं छोड़ेंगे...', ग्रीनलैंड में सड़कों पर उतरे लोग; ट्रंप की धमकी पर भड़के मैक्रों
France: 'यूक्रेन और ग्रीनलैंड पर किसी भी धमकी से नहीं डरेंगे'; ट्रंप की 10% टैरिफ चेतावनी पर मैक्रों का जवाब
ट्रंप ने ग्रीनलैंड विवाद पर यूरोप को 25% टैरिफ की धमकी दी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर बताया कि डेनमार्क, नार्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स और फिनलैंड पर 1 फरवरी, 2026 से 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं होता है, तो 1 जून, 2026 से यह टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया जाएगा।
चीन और रूस ग्रीनलैंड पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं- ट्रंप
ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका ने दशकों तक डेनमार्क और यूरोपीय देशों को टैरिफ या किसी अतिरिक्त भुगतान के बिना सब्सिडी दी है और अब डेनमार्क को वापस देने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन और रूस ग्रीनलैंड पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं, जबकि डेनमार्क इस मुद्दे पर कुछ कर नहीं सकता। उनका कहना था कि ग्रीनलैंड में सुरक्षा के लिए केवल दो डॉगस्लेड उपलब्ध हैं, जिनमें से एक हाल ही में जोड़ा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना बेहद जरूरी है, ताकि यह संभावित खतरनाक स्थिति जल्दी और बिना किसी विवाद के खत्म हो सके।
संबंधित वीडियो:-