Grok Ai Controversy:मस्क की बढ़ी मुसीबत, अश्लील कंटेंट पर मलयेशिया ने भी कसा शिकंजा; अब कोर्ट में होगा फैसला - Musk Troubles Escalate As Malaysia Also Cracks Down Obscene Content Matter Will Now Be Decided In Court
विस्तार Follow Us
मलयेशिया और इंडोनेशिया हाल ही में दुनिया के वे पहले देश बने जिन्होंने ग्रोक की एक्सेस को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया था। मलयेशियाई संचार और मल्टीमीडिया आयोग (MCMC) ने स्पष्ट किया है कि एक्स और एक्सएआई अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे। इसके लिए आयोग ने एक वकील नियुक्त कर दिया है और जल्द ही औपचारिक अदालती कार्यवाही शुरू की जाएगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या है विवाद की मुख्य वजह?
मलयेशियाई आयोग के अनुसार, ग्रोक के इमेजिन फीचर और इसके स्पाइसी मोड का इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों की अश्लील, अपमानजनक और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें बनाने के लिए किया जा रहा है। इन सामग्री को हटाने के लिए एक्स और एक्सएआई को आयोग ने नोटिस भी भेजी थी, लेकिन कंपनियों ने अंदेखी करते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मलयेशियाई संचार और मल्टीमीडिया आयोग ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़ी ऐसी आपत्तिजनक सामग्री बनाना मलयेशियाई कानून के खिलाफ है। ये कंपनियों को सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को कमजोर करता है।
विज्ञापन विज्ञापन
ये भी पढ़े:Grok Controversy: एलन मस्क के Grok AI पर अब ब्रिटेन में भी गिरी गाज, भारत के बाद अब यूके ने शुरू की जांच
दुनिया भर में घिरे एलन मस्क
सिर्फ म लयेशियाही नहीं, बल्कि इस समय ग्रोक पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसके पहले इन देशों ने भी ग्रोक को लेकर मस्क पर कड़े एक्शन लिए हैं।
यूनाइटेड किंगडम (UK): ब्रिटेन ने सोमवार को न्यूडिफिकेशन एप्स को अपराध घोषित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। वहां का मीडिया नियामक भी जांच कर रहा है कि क्या ग्रोक ने बाल यौन शोषण सामग्री (CSAM) साझा करने की अनुमति देकर कानून तोड़ा है।
भारत और यूरोपीय संघ: भारत और ईयू ने भी एआई-जनरेटेड डीपफेक को लेकर कड़े सुरक्षा उपाय अपनाने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़े: Grok Ban: इंडोनेशिया के बाद मलयेशिया में भी ग्रोक हुआ बैन, अश्लील तस्वीरों के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
भारी विरोध के बाद पिछले हफ्ते ग्रोक ने इमेज जेनरेशन को केवल पेड यूजर्स तक सीमित कर दिया था, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
मस्क की चुप्पी
इस पूरे विवाद और प्रतिबंधों पर एलन मस्क ने अब तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। वहीं, उनकी कंपनी xAI मीडिया के सवालों के जवाब में एक ऑटोमेटेड मैसेज भेज रही है, जिसमें लिखा है, पुरानी मीडिया झूठ बोलती है।