Gst 2.0 से ऑटो उद्योग को मिला बूस्ट:रिकॉर्ड 44.89 लाख यात्री वाहन बिके, 2025 में ऐसे बढ़ी पांच फीसदी बिक्री - Gst 2.0 Boost Auto Industry Record 44.89 Lakh Passenger Vehicles Sold Sales Increasing By Five Percent In 2025

Gst 2.0 से ऑटो उद्योग को मिला बूस्ट:रिकॉर्ड 44.89 लाख यात्री वाहन बिके, 2025 में ऐसे बढ़ी पांच फीसदी बिक्री - Gst 2.0 Boost Auto Industry Record 44.89 Lakh Passenger Vehicles Sold Sales Increasing By Five Percent In 2025

विस्तार Follow Us

देश के ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए साल 2025 ऐतिहासिक साबित हुआ है। जीएसटी 2.0 के लागू होने, कीमतों में कमी और त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग के चलते यात्री वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। थोक स्तर पर 44.89 लाख से अधिक यात्री वाहन बिके, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे साफ है कि ऑटो उद्योग ने धीमी शुरुआत के बाद साल के अंत तक जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री 2024 के मुकाबले करीब पांच फीसदी बढ़ी है। 2024 में जहां 42,74,793 यात्री वाहन बिके थे, वहीं 2025 में यह आंकड़ा 44.89 लाख के पार चला गया। जीएसटी दरों में कटौती से वाहनों की कीमत घटी, जिससे मध्यम वर्ग और शहरी ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी। त्योहारी महीनों में मांग ने उद्योग को मजबूत सहारा दिया। विज्ञापन विज्ञापन

किस सेगमेंट में कितनी बढ़ोतरी हुई?
यूटिलिटी वाहनों की मांग सबसे ज्यादा मजबूत रही। इस सेगमेंट की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 29,54,279 इकाई पहुंच गई। एक साल पहले यह 27,49,932 इकाई थी। वहीं, यात्री कारों की बिक्री में मामूली 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल 13,79,884 कारें बिकीं। वैन की बिक्री भी 1.1 फीसदी बढ़कर 1,55,554 इकाई तक पहुंची। इससे साफ है कि ग्राहक ज्यादा स्पेस और फीचर्स वाले वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वनस्पति तेल आयात 8 प्रतिशत बढ़कर 13.83 लाख टन; किस्ना ब्रांड देगा 1,200 कर्मचारियों को नौकरी

दोपहिया वाहनों की तस्वीर क्या कहती है? दोपहिया वाहन बाजार ने भी 2025 में नई ऊंचाई छुई। कुल बिक्री करीब पांच फीसदी बढ़कर 2.05 करोड़ इकाई पहुंच गई। स्कूटर की बिक्री में सबसे ज्यादा 12.7 फीसदी की तेजी रही और 75,23,678 स्कूटर बिके। मोटरसाइकिल की बिक्री 1.1 फीसदी बढ़कर 1,24,82,990 इकाई रही। मोपेड की बिक्री में 4.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 4,93,971 इकाई पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें- अदाणी समूह कच्छ में करेगा 1.5 लाख करोड़ का निवेश, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क

निर्यात और दिसंबर की रिकॉर्ड छलांग
सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं, बल्कि निर्यात के मोर्चे पर भी 2025 ऑटो उद्योग के लिए बेहतर रहा। सभी श्रेणी के वाहनों के निर्यात में दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 26.8 फीसदी बढ़कर 3,99,216 इकाई पहुंच गई, जो साल की सबसे ऊंची मासिक बिक्री रही। इसी महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 39 फीसदी और तिपहिया वाहनों की बिक्री 17 फीसदी बढ़ी।

नीतिगत फैसलों से बदला माहौल
उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, 2025 की शुरुआत में ऑटो सेक्टर आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियों से जूझ रहा था। लेकिन आयकर राहत, रेपो दर में कटौती और जीएसटी 2.0 जैसे सुधारों ने मांग को मजबूत किया। जीएसटी दरों में कटौती से वाहन सस्ते हुए और उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ा। तिपहिया वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 7,88,429 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 8 फीसदी बढ़कर 10,27,877 इकाई पहुंच गई। इससे साफ है कि ऑटो उद्योग की रफ्तार आगे भी बनी रह सकती है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source