Gujarat:अदाणी समूह कच्छ में करेगा 1.5 लाख करोड़ का निवेश, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क - Adani Group Makes A Major Announcement World Largest Renewable Energy Park Will Be Built In Kutch

Gujarat:अदाणी समूह कच्छ में करेगा 1.5 लाख करोड़ का निवेश, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क - Adani Group Makes A Major Announcement World Largest Renewable Energy Park Will Be Built In Kutch

विस्तार Follow Us

राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात 2026 समिट में अदाणी समूह ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है। अदाणी पोर्ट के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने अपने संबोधन में बताया कि उनका समूह अगले पांच वर्षों में कच्छ क्षेत्र में 1.5 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश करेगा। यह निवेश भारत की ऊर्जा सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मुंद्रा पोर्ट की क्षमता होगी दोगुना
अपने भाषण के दौरान करण अदाणी ने निवेश की विस्तृत योजना साझा की। उन्होंने बताया कि इस राशि से खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) पार्क विकसित किया जाएगा। इस पार्क की क्षमता 37 गीगावॉट होगी। इसे 2030 तक पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ाएगी बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी भारत की मदद करेगी। इसके अलावा, अगले दस वर्षों में मुंद्रा पोर्ट की क्षमता को दोगुना करने की भी योजना है।  विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Adani Bonds: अदाणी समूह ने 1000 करोड़ रुपये जुटाए, बॉन्ड इश्यू जारी होने के 45 मिनट में ही सारे बिके

करण अदाणी ने मोदी सरकार को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए करण अदाणी ने कहा कि भारत अब सिर्फ विकास की नहीं, बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने की सोच रखता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को लंबी सोच रखने और मजबूत संस्थान बनाने की सीख दी है। गुजरात की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की जीडीपी में गुजरात का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है। साथ ही, देश के कुल कार्गो का 40 प्रतिशत हिस्सा गुजरात के पोर्ट्स ही संभालते हैं।

कच्छ को बताया बदलाव की मिसाल
करण अदाणी ने कच्छ को बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल बताया। उन्होंने याद दिलाया कि कभी मुश्किल और दूरदराज माना जाने वाला कच्छ आज भारत का सबसे रणनीतिक औद्योगिक केंद्र बन चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सभी निवेश रोजगार पैदा करेंगे और औद्योगिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएंगे। अंत में उन्होंने कहा कि अदाणी समूह 'विकसित भारत 2047' के सपने को पूरा करने में एक भरोसेमंद साथी बना रहेगा।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source