Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: गुजरात ने जीता टॉस, आरसीबी पहले करेगी बैटिंग, देखें दोनों की प्लेइंग 11

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: गुजरात ने जीता टॉस, आरसीबी पहले करेगी बैटिंग, देखें दोनों की प्लेइंग 11

क्रिकेट खेल समाचार Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: गुजरात ने जीता टॉस, आरसीबी पहले करेगी बैटिंग, देखें दोनों की प्लेइंग 11

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

Written byRoshni Singh

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

author-image

Roshni Singh 19 Jan 2026 19:03 IST

Article Image Follow Us

New UpdateGG vs RCB WPL 2026

GG vs RCB WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

Gujarat Giants vs RCB WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. गुजरात जायंट्स ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किया है. अनुष्का शर्मा की वापसी हुई है. जबकि 18 वर्षिय हैप्पी कुमारी WPL में अपना डेब्यू कर रही हैं.

Advertisment

हैप्पी कुमारी को मिला डेब्यू का मौका

हैप्पी कुमारी महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से अपना डेब्यू कर रही. 18 वर्षीय हैप्पी कुमारी राजस्थान की एक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने हैप्पी कुमारी को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था. टॉस के दौरान गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने कहा कि यह वेन्यू उनके स्टाइल में खेलने के लिए अच्छा है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लॉरेन बेल.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह. 

🚨 Toss 🚨@Giant_Cricket won the toss and elected to field against @RCBTweets

Updates ▶️ https://t.co/KAjH515c64#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvRCBpic.twitter.com/SVSXdsXeeg

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 19, 2026

WPL 2026 प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी और गुजरात जायंट्स का हाल

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. आरसीबी की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज किया है. RCB की टीम 8 अंक के साथ WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं गुजरात जायंट्स की बात करें तो वो तीसरे नंबर पर है. गुजरात जायंट्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: गौतम गंभीर के युग में क्या टी20 सीरीज भी हार जाएगी टीम इंडिया? इतने साल से घर में अजेय है भारत

rcb Royal Challengers Bengaluru WPL 2026 Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source