दो जगह फायरिंग से दहली दिल्ली:रंगदारी के लिए व्यवसायी के घर, एक जिम पर गोलीबारी, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी - Gunfire At Two Locations In Delhi First Firing At Businessman S Home And Second One On A Gym

दो जगह फायरिंग से दहली दिल्ली:रंगदारी के लिए व्यवसायी के घर, एक जिम पर गोलीबारी, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी - Gunfire At Two Locations In Delhi First Firing At Businessman S Home And Second One On A Gym

विस्तार Follow Us

दो जगह पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर और पश्चिमी विहार में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से दिल्ली दहल उठी है। दोनों की जगह कई-कई राउंड फायरिंग की गई है। पश्चिमी विनोद नगर में व्यवसायी के घर के बाहर और पश्चिमी विहार में स्थित एक जिम पर फायरिंग हुई है। शुरूआती जांच में पता लगा कि दोनों ही जगह फिरौती (वसूली) के लिए फायरिंग की गई है। लॉरेंस बिश्रोई गैंग ने दोनों जगह हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। संबंधित थाना पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व अपराध शाखा की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच में पता लगा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फायरिंग करवाई गई है। इससे पुलिस महकमे में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

फायरिंग की पहली घटना-
पूर्वी दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर में घर के बाहर दो लोगों ने हवा में चलाईं गोलियां -
पूर्वी दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर में सोमवार देर रात को एक व्यवसायी के घर के बाहर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने हवा में तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 12 बजे मिली और गोलीबारी व्यवसायी जितेंद्र गुप्ता के आवास के बाहर हुई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गोलीबारी पश्चिम विहार में एक जिम के बाहर हुई, जो इसी तरह की घटना से जुड़ी हो सकती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है। इस पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने जिम के बाहर गोलीबारी करने की जिम्मेदारी ली है।

बाइक पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की सूचना पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल से मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम को जितेंद्र गुप्ता और उनके साथ एक प्रत्यक्षदर्शी हर्षित गुप्ता मिले जो उसी इलाके के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि जब वह सड़क पर खड़े थे तो उन्होंने हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर सवार देखा। उन्होंने बताया कि वे दोनों मोबाइल फोन से शिकायतकर्ता के घर का वीडियो बना रहे थे।

कुछ ही देर बाद उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और देखा कि पीछे बैठा व्यक्ति हाथ उठाकर हवा में गोली चला रहा है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मोबाइल अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और इलाके की जांच की गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के आवास के बाहर सुरक्षा प्रदान करने के लिए दो सशस्त्र संतरी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र गुप्ता की शिकायत पर मधु विहार थाने में जबरन वसूली की धमकी से संबंधित एक मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

फायरिंग की दूसरी घटना-
पश्चिम विहार की एक जिम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की-
बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक जिम में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात में हुई। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट के अनुसार, जिम को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि गिरोह द्वारा जिम के मालिक को किए गए फोन का कोई जवाब नहीं मिला था। पुलिस ने कहा कि वे पोस्ट की प्रामाणिकता की पुष्टि कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरके जिम में हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। उन्होंने बताया कि सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मौके से एक कारतूस बरामद किया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हमलावरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। इस समय किसी गिरोह की संलिप्तता पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम और हमलावर जिस मार्ग से भागे, उसका पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

सितंबर में पांच जगह फायरिंग की गई थी-
दिल्ली में सितंबर, 2025 में फिरौती के लिए पांच जगह फिरौती मांगी गई है। नारायण में पुरानी कारों के शोरूम के बाहर तो काफी मात्रा में गोलियां चलाई गई थीं। सभी जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ सामने आया था। हालांकि बाद में पुलिस ने इन मामलों को खुलासा कर दिया था।

View Original Source