Gwalior News:देर रात जमीन फटी, पानी की पाइप लाइन ब्लास्ट होने से कॉलोनी जलमग्न, निगम ने किया सुधार - Gwalior News: Pipeline Explosion Splits Ground, Inundates Colony; Civic Body Steps In For Emergency Repairs

Gwalior News:देर रात जमीन फटी, पानी की पाइप लाइन ब्लास्ट होने से कॉलोनी जलमग्न, निगम ने किया सुधार - Gwalior News: Pipeline Explosion Splits Ground, Inundates Colony; Civic Body Steps In For Emergency Repairs

विस्तार Follow Us

शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें आधी रात को अचानक जमीन फटती दिखाई देती है और कुछ ही क्षणों में तेज बहाव के साथ पानी निकलने लगता है। इसके बाद देखते ही देखते पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अचानक तेज धमाके के बाद धरती फट गई और भारी मात्रा में पानी बहने लगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह घटना अर्बन ग्रीन सिटी की है, जहां पानी की मुख्य पाइप लाइन ब्लास्ट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके और जलभराव के कारण लोग घबराकर रात में ही अपने घरों से बाहर निकल आए। पाइप लाइन फटने से लगभग एक दर्जन मकानों में दरारें आ गई, कई मकानों के बाहर बने चबूतरे टूट गए और घरों के बाहर रखा सामान भी बह गया। लोग बेहद दहशत में हैं और सुरक्षा की चिंता के चलते अपने घरों में वापस जाने से डर रहे हैं। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: MP News: शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, फिर खुद ही ले गया अस्पताल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले कुछ आवाजें सुनाई दीं, लेकिन समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। जैसे ही बाहर निकलकर देखा, सड़क पर पानी का सैलाब बह रहा था और कई घरों में भी पानी भर चुका था। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर स्पष्ट हुआ कि धमाके के साथ पाइप लाइन फटी थी।

वहीं घटना के बाद खुद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए के जल्द से जल्द पूरी कॉलोनी में पाइप लाइन को चेक किया जाए। इसके साथ ही जहां कहीं भी समस्या है, उसका तत्काल निराकरण किया जाए। घटना के बाद जांच के दौरान पता चला कि पाइप लाइन काफी पुरानी थी, इस कारण पानी के प्रेशर को नहीं झेल पाई और फट गई। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि पानी की समस्या और पुरानी पाइप लाइन को चेक करने के लिए निगम और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।


 

View Original Source