Gwalior News: Student Hangs Himself At The Main Gate Of Grmc Medical College. - Gwalior News
विस्तार Follow Us
गजराराजा मेडिकल प्रवेश कॉलेज में 2021 में पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की डिग्री पांच साल में भी पूरी नहीं हो सकी है। इसी परेशानी से प्रदेशभर के पैरा मेडिकल छात्र परेशान हैं। एक परेशान छात्र परीक्षा परिणाम घोषित न होने से दुखी होकर जीआरएमसी के मुख्य गेट पर रस्सी का फंदा लटका दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल रस्सी उतार दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जीआरएमसी के डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने ऐसे ही परेशान छात्रों की पीड़ा सुनी। डीन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर जल्द रिजल्ट घोषित करवाने का प्रयास करेंगे। छात्र का कहना है कि उसके परिवार ने काफी कठिनाइयों के बीच पैरामेडिकल कोर्स की फीस जमा कराई, ताकि वह पढ़कर रोजगार प्राप्त कर सके।लेकिन कोर्स पूरा होने के बाद अब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से मानसिक तनाव में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआरएमसी के पैरामेडिकल कोर्स वर्ष 2021 बैच के एक्स-रे टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन एवं माइक्रो टेक्नीशियन सहित करीब 150 छात्रों का परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है, जबकि इन छात्रों का कोर्स वर्ष 2023 में ही पूरा हो जाना था। छात्रों का आरोप है कि जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारी न तो छात्रों से मिलने को तैयार हैं और न ही उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन की उदासीनता के चलते पैरा मेडिकल कोर्स का सेशन दो साल लेट चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि बैच करीब 24 माह की देरी से चल रहा है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। पैरामेडिकल कोर्स की परीक्षाएं जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जाती हैं और परिणाम जारी करने की जिम्मेदारी भी यूनिवर्सिटी की ही है। परिणाम लंबित होने के कारण छात्र पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं। बिना पंजीयन के वे किसी भी सरकारी या निजी नौकरी के लिए आवेदन करने में अक्षम हैं, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more headlines in Hindi.