Hajipur: Dispute Over Children Flying Kites Turned Violent, One Group Shot At Other After Clash; Panic Spread - Bihar News

Hajipur: Dispute Over Children Flying Kites Turned Violent, One Group Shot At Other After Clash; Panic Spread - Bihar News

विस्तार Follow Us

वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी के बाबू टोला हथसारगंज में बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बुधवार को हिंसक झड़प में बदल गया। बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गंभीर रूप लेती चली गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
गोलीबारी में सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल
इसी विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने नगर परिषद के सफाई कर्मी दिलीप राम को गोली मार दी। गोली लगने से दिलीप राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा निवासी शंकर राम के पुत्र हैं और बाबू टोला में किराए के मकान में रहकर नगर परिषद वार्ड संख्या एक में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। गोली उनकी दाहिने जांघ में लगी है। विज्ञापन विज्ञापन
 
स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया घायल
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन घायल दिलीप राम को सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हथसारगंज ओपी और हाजीपुर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

मौके पर पुलिस जांच पड़ताल करती हुई

पढ़ें- पूर्णिया गैंगरेप कांड: हैवानियत के बीच राजनीतिक घमासान, मुख्य आरोपी की सांसद के साथ तस्वीर वायरल
 
तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से थाने में पूछताछ की जा रही है।
 
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि दो किराएदारों के बीच दिन से ही पतंग उड़ाने को लेकर विवाद चल रहा था, जो बाद में गोलीबारी में बदल गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more stories in Hindi.

View Original Source