Hal Vacancy 2025:एचएएल कानपुर में निकली अप्रेंटिस की ढेरों नौकरियां, 10वीं और आईटीआई पास करें आवेदन - Hal Kanpur Releases 2025 Apprenticeship Notification For Iti And Trade Posts

Hal Vacancy 2025:एचएएल कानपुर में निकली अप्रेंटिस की ढेरों नौकरियां, 10वीं और आईटीआई पास करें आवेदन - Hal Kanpur Releases 2025 Apprenticeship Notification For Iti And Trade Posts

विस्तार Follow Us

HAL Recruitment 2025: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  (HAL), कानपुर ने 10 जनवरी 2026 को आईटीआई और ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना भरा हुआ आवेदन पत्र डाक के माध्यम से मुख्य प्रबंधक, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, एचएएल कानपुर के पते पर 30 जनवरी 2026 या उससे पहले भेज सकते हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आईटीआई प्रशिक्षु पद के लिए उम्मीदवार का 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने 2023, 2024 या 2025 में NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण की हो। यह योग्यता अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए आवश्यक है। विज्ञापन विज्ञापन

ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवार ने 2023, 2024 या 2025 में संबंधित विषय के साथ 12वीं इंटरमीडिएट पास की होनी चाहिए। दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

किन पोस्ट पर होगा चयन?

फिटर टर्नर मशीनिष्ट वेल्डर इलेक्ट्रानिक्स मेकैनिक इलेक्ट्रिशियन इन्सट्रूमेंट मेकैनिक रेफ्रिजरेशन / ए०सी० ड्राफ्टमैन (मेकैनिकल) कोपा ड्राफ्टमैन (सिविल) सिलाई प्रौद्योगिकी पेन्टर कारपेन्टर ऑटोमोबाइल (मोटर मैकेनिक)

 

जानें कैसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। मेरिट सूची उम्मीदवार के 10वीं के अंकों को 70 प्रतिशत और आईटीआई के अंकों को 30 प्रतिशत भार देकर तैयार की जाएगी।

मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र दिखाने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार का चिकित्सकीय रूप से फिट होना जरूरी है, जिसके लिए जिला अस्पताल से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रहेगा।

कहां भेजना होगा आवेदन पत्र?

अभ्यर्थी सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरें। फिर सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें और यह आवेदन साधारण डाक, स्पीड पोस्ट या कूरियर के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेज दें:

मुख्य प्रबंधक,
तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान,
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड,
परिवहन वायुयान प्रभाग,
डाकघर-चकेरी, जिला- कानपुर नगर,
पिनकोड - 208008

View Original Source