Haldwani News:होटल में रुके काशीपुर के युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी व बेटे को लगे छर्रे - Haldwani: Man From Kashipur Staying At Hotel Committed Suicide By Shooting Himself
विस्तार Follow Us
ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी एक युवक ने हल्द्वानी के होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त कमरे में मौजूद उसकी पत्नी और बेटा छर्रे लगने से घायल हो गए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के अनुसार, ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) ने गौलापार के होटल में ठहरा था। शनिवार की रात ढाई बजे के करीब उसने अपनी कनपटी पर गोली चला दी। कमरे में उसकी पत्नी परदीप कौर और बेटे गुरसेज सिंह को भी छर्रे लगे। इस दौरान मौके पर ही सुखवंत सिंह की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता भंडारी केस: आज उत्तराखंड बंद...दिखा मिला जुला असर, सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की मांग
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि परदीप और गुरसेज को एसटीएच जबकि सुखवंत के शव को मोर्चरी भेजा गया है। घटना का कारण प्रापर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। परिवार वालों के अनुसार सुखवंत से करोड़ों रुपये लेकर गलत जमीन बैनामा की गई थी।