Hamas New Chief:इस महीने हमास को मिल सकता है नया प्रमुख, अल-हय्या और खालिद मशाल प्रबल दावेदार - Hamas Is Expected To Elect A New Leader This Month Khalil Al-hayya And Khaled Meshaal
फलस्तीनी इस्लामी संगठन हमास इस महीने अपना नया प्रमुख चुन सकता है। संगठन के दो सूत्रों ने नए प्रमुख के चुनाव की जानकारी दी है। बता दें कि याह्या सिनवार की मौत के बाद से शीर्ष नेतृत्व का पद खाली है। सूत्रों के अनुसार, खलील अल-हय्या और खालिद मशाल शीर्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खलील अल-हय्या और खालिद मशाल फिलहाल कतर में रहते हैं और उस पांच सदस्यीय नेतृत्व परिषद का हिस्सा हैं, जो सिनवार की मौत के बाद से संगठन का संचालन कर रही है। हमास पिछले दो वर्षों से गाजा युद्ध के कारण भारी दबाव में है। यह युद्ध 7 अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद संगठन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियार छोड़ने की मांगों का भी सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नया नेता हमास की 50 सदस्यीय शूरा परिषद द्वारा गुप्त मतदान से चुना जाएगा। इस परिषद में गाजा पट्टी, पश्चिमी तट और विदेश में रह रहे हमास के सदस्य शामिल हैं। दूसरी तरफ, हमास के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है।