Hamirpur News:सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान; आधे घंटे में काबू पाया - Fire Breaks Out In Sujanpur Tihra Sainik School Building, Causing Panic

Hamirpur News:सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान; आधे घंटे में काबू पाया - Fire Breaks Out In Sujanpur Tihra Sainik School Building, Causing Panic

विस्तार Follow Us

सैनिक स्कूल सुजानपुर में मंगलवार को तीसरी मंजिल में आग लग गई। आग से स्कूल के एक हिस्से को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। हालांकि नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन स्कूल में उठी आग की लपटों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। सैनिक स्कूल में लगी आग को काबू पाने के लिए चार अग्निशामक वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मौके पर सुजानपुर में तैनात एक अग्निशामक वाहन पहुंच गया तथा उसने करीब आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

 

आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर हमीरपुर, नादौन तथा जयसिंहपुर से भी अग्निशामक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। सैनिक स्कूल सुजानपुर में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। घटना के समय स्कूल में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस योल कैंट की ओर से भवन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार को छत बदलने का कार्य किया जा रहा था तथा दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक स्कूल की टॉप फ्लोर में समीप ही दुकान में बैठे कैप्टन संजीव राणा ने अचानक धुआं उठता देखा। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया था तथा घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। विज्ञापन विज्ञापन

आग की भयानक लपटों को देखकर शहर के लोग भी सैनिक स्कूल की ओर दौड़े तथा आग बुझाने का कार्य शुरू किया। अचानक हुई इस घटना से शहर भर में हड़कंप मच गया। हालांकि आधे घंटे की भीतर आग पर काबू पाना शुरू हो गया। गनीमत यह रही कि स्कूल में इन दिनों अवकाश है तथा विद्यार्थी अपने-अपने घरों में गए हुए हैं। प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल में हुई इस अग्निकांड से नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है।

दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए है। छानबीन जारी है तथा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इमारत के भवन का कार्य चल रहा था। - राकेश धीमान, प्रभारी पुलिस थाना सुजानपुर

View Original Source