Hardoi Crime:थाने के अंदर पति ने पत्नी को मारी गोली, मचा हड़कंप - Hardoi Crime: Husband Shoots Wife Inside Police Station

Hardoi Crime:थाने के अंदर पति ने पत्नी को मारी गोली, मचा हड़कंप - Hardoi Crime: Husband Shoots Wife Inside Police Station

पाली थाने के अंदर पति ने पत्नी को गोली मार दी। घटना सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। महिला थाने की मेस से खाना खाकर बाहर धूप में खड़ी थी, उसी समय पीछे से आए पति ने तमंचा से पीठ पर गोली मार दी। घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पाली थाना क्षेत्र के रमापुर अटरिया निवासी अनूप कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटनाक्रम में बताया गया कि अनूप की पत्नी सोनी सात जनवरी को घर से कहीं चली गईं थीं। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी। रविवार को पुलिस ने सोनी को बरामद कर लिया था। सोमवार की सुबह सोनी को पुलिस ने मेस में खाना खाने के लिए भेजा था। मेस से खाकर सोनी थाना परिसर में ही धूप में खड़ी हो गई थी। उसी समय मौका पाकर पीछे से आए अनूप ने तमंचा से सोनी के दाहिन कंधे पर पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही सोनी गिर गईं। थाने के अंदर फायर की आवाज सुनकर थाने में सनसनी फैल गई। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source