Haridwar: हिंदुस्तान खुला है...कोई कहीं भी जा सकता, कुवैत से पहुंचे युवकों के बयान से धर्मनगरी में मचा हंगामा - Statements Of Two Young Men Caused An Uproar In Haridwar Shri Ganga Sabha To Prohibit Non-hindus Entry
हिंदुस्तान खुला है...कोई कहीं भी जा सकता...कुवैत से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे दो युवकों के बयान से धर्मनगरी में हंगामा मच गया। एक तरफ जहां कुंभ मेला क्षेत्र हर की पैड़ी क्षेत्र में गैर हिंदू के प्रवेश को वर्जित करने के लिए श्री गंगा सभा अभियान चला रहा है। वहीं इन दो युवकों के बयान से हलचल मच गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ये भी पढे़ं...Haridwar: मकर संक्रांति कल...पुण्य स्नान 15 जनवरी को भी, अब छह मास के लिए उत्तरायण हो जाएंगे सूर्य
विज्ञापन
विज्ञापन
खाड़ी देशों का वेशभूषा पहनकर हर की पैड़ी पर युवा घूमते नजर आए। मामले को लेकर हंगामा हो रहा है। श्रीगंगा सभा के सचिव उज्जवल पंडित ने इस पर कड़ी प्रक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।