Haridwar: Former Mla Rathore's Troubles Mount; Fir Also Registered Against Him On Charges Of Car Hijacking. - Haridwar News

Haridwar: Former Mla Rathore's Troubles Mount; Fir Also Registered Against Him On Charges Of Car Hijacking. - Haridwar News

विस्तार Follow Us

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल मामले में फंसे पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। अब राठौर पर एक व्यक्ति की कार हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस के अनुसार, राजेश कुमार गौतम पुत्र कलीराम निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी कार को ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अपने उपयोग के लिए मांगा था। भरोसे में आकर कार दे दी। बाद में जब उन्होंने कार वापस मांगी तो लगातार टालमटोल की जाती रही। आरोप है कि बीते चार वर्षों से वह अपनी कार वापस पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। विज्ञापन विज्ञापन

Uttarakhand: अंकिता भंडारी केस...अब सीबीआई करेगी VIP के रहस्य की जांच, आईजी गढ़वाल ने कहा-हर संशय होगा दूर

आरोप है कि जब भी वह ज्वालापुर स्थित पूर्व विधायक के आवास पर कार लेने जाते हैं तो साफ इन्कार कर दिया जाता है। उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि पूर्व विधायक ने धमकी दी कि दोबारा कार मांगी तो गोली मार दी जाएगी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।

View Original Source